बिनोली पुलिस ने किया 25 हजार का ईनामी अरेस्ट

बिनोली पुलिस ने किया 25 हजार का ईनामी अरेस्ट
  • whatsapp
  • Telegram

बागपत/बिनौली। बागपत पुलिस अधीक्षक शैलेष कुमार पाण्ड़ेय के नेतृत्व में बिनौली थानाध्यक्ष रवेन्द्र सिंह नेे 25 हजार के इनामी को गिरफ्तार किया है। जो एक शातिर किस्म का अपराधी और हत्यारा भी है।

दरअसल यह मामला 22 अगस्त 2018 का है, अनुज पुत्र हरेन्द्र निवासी पानीपत है जिसको थानाध्यक्ष रवेन्द्र सिंह ने धनौरा के जंगल से मुठभेड़ कर अपराधी को गिरफ्तार किया है। अनुज ने गौेरव पुत्र आनंद निवासी धनौरा की हरिसिंह चौक पर हत्या कर दी थी, जोकि तभी से फरार चल रहा था।

थानाध्यक्ष बिनौली रवेन्द्र सिंह को मुखबिर से सूचना मिली, कि गौरव का हत्यारा धनौरा क्षेत्र में ही घूम रहा है, जो अन्य किसी की भी हत्या कर सकता है। रवेन्द्र सिंह ने मामले की गंभीरता को लेते हुए तुरंत अपनी टीम के साथ जाकर घेराबंदी शुरू कर दी, और गिरफ्तार कर लिया।

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि अपराधी अनुज पुत्र हरेन्द्र निवासी पानीपत है, बहुत शातिर बदमाश है जो 25000 का ईनामी है जिसको बिनौली पुलिस ने सिल्वर के जंगल से गिरफ्तार किया है, जिसके पास से पुलिस को 1 अवैध तमंचा 315 बोर व 1 जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ।

अपराधी अनुज को गिरफ्तार करने में थानाध्यक्ष रवेन्द्र सिंह के अतिरिक्त सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार, मुलायम सिंह, जितेंद्र व किरण पाल आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top