आज़मीने हज की पहली उड़ान 21 जुलाई को प्रातः 02ः25 पर

आज़मीने हज की पहली उड़ान 21 जुलाई को प्रातः 02ः25 पर
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। उत्तर प्रदेश से हज-2019 की उड़ानों का सिलसिला आगामी 21 जुलाई से प्रारम्भ हो रहा है। लखनऊ उड़ान स्थल से हज पर जाने वाले आज़मीन-ए-हज की उड़ान 21 जुलाई से प्रारम्भ होकर 06 अगस्त तक जारी रहेगी। आज़मीने हज की प्रथम उड़ान का समय आगामी 21 जुलाई को प्रातः 02ः25 बजे निर्धारित है।

उल्लेखनीय है कि आज़मीने हज को यहाँ सरोजनी नगर स्थित मौलाना अली मियाँ मेमोरियल हज हाउस से एयरपोर्ट लगभग 04 घण्टे पूर्व भेजा जाता है। इसीलिए आज़मीने हज को 20 जुलाई को रात्रि 09ः00 बजे एयरपोर्ट रवाना किया जायेगा।

उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के सचिव/कार्यपालक अधिकारी, राहुल गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ तथा हज मंत्री, लक्ष्मी नारायण चौधरी तथा मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्यमंत्री, मोहसिन रज़ा आज़मीने हज को हरी झण्डी दिखाकर हज हाउस से एयरपोर्ट के लिए रवाना करेंगे। इस अवसर पर प्रमुख धर्म गुरू भी उपस्थित रहेंगे।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top