न्यायिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान में संगोष्ठी एवं वृक्षारोपण 21 जुलाई को

लखनऊ। न्यायिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान, उ0प्र0 विनीत खण्ड गोमती नगर, लखनऊ में 21 जुलाई 2019 को प्रातः 10ः00 बजे Anticipatory Bail provision विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।
यह जानकारी अपर निदेशक (अनुसंधान) संस्थान ने आज यहा दी। उन्होंने बताया कि इस संगोष्ठी का उद्घाटन न्यायमूर्ति गोविन्द माथुर, मुख्य न्यामूर्ति इलाहाबाद उच्च न्यायालय के द्वारा किया जायेगा। इस अवसर पर इलाहाबाद लखनऊ पीठ के न्यायमूर्ति मुनीश्वर नाथ भण्डारी, न्यायमूर्ति डी0के0 उपाध्याय न्यायमूर्ति चन्द्रधारी सिंह भी उपस्थित रहेंगें। इस अवसर पर मुख्य न्यायधिपति एवं अन्य न्यायमूर्तिगणों द्वारा संस्थान परिसर मे वृक्षारोपण किया जायेगा। उन्होने बताया कि इस संगोष्ठी मे भाग लेने हेतु प्रदेश के समस्त जनपदों के जनपद न्यायधीशगण एवं समकक्ष स्तर के अन्य न्यायधीगण तथा कामर्शियल कोर्ट्स एवं अधिकरणों के पीठासीन अधिकारीगण संगोष्ठी एवं अन्य कार्यक्रम में भाग लेंगे।