शौचालय निर्माण अगस्त, 2019 के प्रथम सप्ताह तक पूर्ण कराने के निर्देश

शौचालय निर्माण अगस्त, 2019 के प्रथम सप्ताह तक पूर्ण कराने के निर्देश
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। निदेशक पंचायतीराज डाॅ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी ने सभी मण्डलीय उप निदेशकों को कड़े निर्देश दिये हैं कि विभागीय योजनाओं को सही ढंग से क्रियान्वित करते हुए निर्धारित समय में ही विकास कार्यों को पूर्ण किया जाये, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत लेफ्ट आउट बेनिफिशियरी (एल0ओ0बी0) अन्तर्गत छूटे हुए पात्र लाभार्थियों के शौचालय निर्माण का कार्य माह अगस्त के प्रथम सप्ताह तक पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए हैं।

निदेशक पंचायतीराज डाॅ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि विभिन्न योजनाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा लिये गये निर्णयों के क्रम में पब्लिक फांइनेनशियल मैनेजमेंट सिस्टम (पी0एफ0एम0एस0) का क्रियान्वयन प्रक्रियाधीन है। 15 अगस्त, 2019 तक सभी ग्राम पंचायतों को विकास योजनाओं के लिए वित्त आहरण की सुविधा केवल पी0एफ0एफ0एस0 के माध्यम से सुनिश्चित कराने के भारत सरकार के लक्ष्य को अनिवार्यता से लागू कराने के निर्देश दिये गये हैं।

निदेशक पंचायतीराज डाॅ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी ने मण्डलीय उप निदेशकों एवं अन्य सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वृक्षारोपण का कार्य निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष समायानुसार पूर्ण कराया जाये। उन्होंने यह भी हिदायत दी है कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में माइक्रोप्लान के अनुसार ग्राम पंचायत में उपलब्ध विभिन्न भूमि जैसे सामुदायिक भवन, नहर, रोड, स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र, निजी काश्तकार की भूमि पर ग्रामीणों के इच्छा के अनुसार वृक्षारोपण का कार्य कराया जाये। उन्होंने कहा कि सहजन व अन्य फलदार तथा छायादार वृक्ष लगाये जायें इसके साथ ही यह भी ध्यान रखा जाये कि लगाये गये वृक्षों की सुरक्षा भी सही ढंग से कराने हेतु उसकी व्यवस्था की जाये। उन्होंने भारतीय प्रजाति के पौधों के रोपण के भी निर्देश दिए हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top