जेवर एयरपोर्ट पर बढ़ाई जाएगी रनवे की संख्या, 2 से बढ़ाकर 4 या 6 किए जाएंगे

जेवर एयरपोर्ट पर बढ़ाई जाएगी रनवे की संख्या, 2 से बढ़ाकर 4 या 6 किए जाएंगे
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

लखनऊ। जेवर इंटरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट पर रनवे की संख्या 2 से बढ़ाकर 4 से 6 तक की जाएगी। रनवे बढ़ाने की डीपीआर तैयार करने के लिए प्राइस वाटरहाउस कूपर्स प्रा. लि. को कंसल्टेंट चुना गया है। जेवर एयरपोर्ट पर रनवे की संख्या बढ़ाने के लिए सरकार ने पहले सैद्धांतिक सहमति दी थी। इसके लिए कंसल्टेंट से रिपोर्ट तैयार कराने का प्रस्ताव भी कैबिनेट ने मंजूर किया है। कंसल्टेंट फर्म को इसके लिए कुल 56 लाख 50 हजार रुपये का भुगतान किया जाएगा। नागरिक उड्डयन विभाग ने कंसल्टेंट के लिए अपने हिस्से के 21.50 लाख रुपये जारी कर दिए हैं।

प्रदेश सरकार ने कुशीनगर में बन रहे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 33 केवी और 11केवी की विद्युत लाइन शिफ्ट करने के लिए 6 करोड़ 73 लाख 45 हजार रुपये मंजूर किए हैं। एयरपोर्ट की नोडल एजेंसी राइट्स ने विद्युत लाइन शिफ्ट करने के लिए राशि जारी करने का प्रस्ताव दिया था।

(हिफी न्यूज)

epmty
epmty
Top