औद्योगिक विकास मंत्री ने ग्राउण्ड बे्रकिंग सेरेमनी-2 के आयोजन से पूर्वएम0ओ0यू0 कार्यान्वयन की समीक्षा

औद्योगिक विकास मंत्री ने ग्राउण्ड बे्रकिंग सेरेमनी-2 के आयोजन से पूर्वएम0ओ0यू0 कार्यान्वयन की समीक्षा
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। ग्राउण्ड बे्रकिंग सेरेमनी-2 के आयोजन से पूर्व आज उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने प्रदेश में निवेश के इच्छुक औद्योगिक घरानों के प्रतिनिधियों की व्यवहारिक समस्याओं को सुनकर उनका तत्काल समाधान एवं निस्तारण करने के लिए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

योजना भवन में आयोजित की गई इस बैठक में देश के कोने-कोने से पधारे जाने-माने औद्योगिक घरानों के उद्यमियों ने अपनी समस्याओं से उद्योग मंत्री को अवगत कराते हुए उसके स्थाई समाधान की मांग की। सतीश महाना ने उनके द्वारा उठाए गए विभिन्न बिन्दुओं को गम्भीरता से लेते हुए विभागीय अधिकारियों से उनका शीघ्र-अतिशीघ्र हल निकालने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उद्यमियों को हर तरह से सहयोग दिया जायगा और उनकी समस्याओं को प्राथमिकता से लेते हुए एक निश्चित अवधि में उनका समाधान भी किया जायेगा।

बैठक में प्रमुख सचिव, खादी एवं ग्रामोद्योग नवनीत सहगल, प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास राजेश कुमार सिंह, सचिव संतोष यादव सहित विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारी मौजूद थे।

Next Story
epmty
epmty
Top