यूपी में कोरोना के 1924 नए केस, कुल संख्या 50 हजार पार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 50 हजार के पार हो गया है। राज्य में 1924 नए मरीज मिले हैं। राज्य में दो बार कोरोना के नए मामलों की संख्या दो हजार को पार कर गई है। इससे पहले रविवार को 2250 नए मरीज मिले थे। यह अब तक एक दिन में मिले मरीजों की सर्वाधिक संख्या थी। इसी प्रकार 16 जुलाई को 2083 मरीज मिले थे। अब कुल मरीजों का आंकड़ा 51,323 पहुंच गया है। बीते 24 घंटे में 46 और लोगों की कोरोना से मौत हुई है। अब तक कुल 1192 लोगों की जान यह खतरनाक वायरस ले चुका है। वहीं 30,831 मरीज अभी तक स्वस्थ हो चुके हैं। अब एक्टिव केस बढ़कर 19,137 हो गए हैं।
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के नमूनों की जांच का दायरा बढ़ा तो संक्रमित मरीजों की संख्या में डेढ़ फीसद का उछाल आया। एक जून को प्रदेश में 8011 नमूनों की जांच हुई थी तब इनमें 296 पाजिटिव निकले थे, यानी जितने लोगों के नमूनों की जांच हुई उनमें से 3.6 फीसद लोगों में संक्रमण पाया गया। अब 19 जुलाई को प्रदेश में 44,123 नमूनों की जांच हुई तो इसमें से 2250 लोग कोरोना पाजिटिव निकले। यानी जितने लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ उसमें से पांच फीसद संक्रमित निकले। जाहिर है कि जांच ने तेजी पकड़ी तो संक्रमित लोगों की संख्या में डेढ़ प्रतिशत का उछाल आया। राज्य में अब तक 15 लाख 13 हजार 827 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है।
तरल पदार्थ का ज्यादा सेवन, बुजुर्ग व रोगियों से बनानी होगी दूरी
लखनऊ (हिफी न्यूज)। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित को होम आइसोलेशन में रहने की सुविधा कई शर्तों के साथ दी गई है। न सिर्फ रोगी बल्कि देखभाल करने वाले व्यक्ति को भी डॉक्टर के निर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा। रोगी को शरीर में पानी की पर्याप्त मात्रा बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक तरल पदार्थ का प्रयोग करना होगा। बुजुर्ग व गंभीर रोगियों के सामने नहीं आना होगा। अलग कमरे में आइसोलेट होकर अपने शरीर का तापमान नापते रहना होगा। यदि यह ज्यादा है तो जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों को तत्काल इसकी जानकारी देनी होगी।
बता दें कि कोरोना संक्रमण के हालात की लगातार समीक्षा कर रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मान रहे हैं कि बड़ी संख्या में लक्षणरहित संक्रमित लोग अपनी बीमारी छिपा रहे हैं। इससे संक्रमण बढ़ने का खतरा पैदा हो गया है। इन हालात को देखते हुए प्रदेश सरकार ने लक्षणरहित कोरोना संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन की अनुमति देने का फैसला किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के साथ ही इसकी गाइडलाइन का शासनादेश भी जारी कर दिया गया है।
(हिफी न्यूज)