उत्तर प्रदेश के 1695 मेधावी विद्यार्थियों को किया जाएगा सम्मानित

उत्तर प्रदेश के 1695 मेधावी विद्यार्थियों को किया जाएगा सम्मानित
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0, उ0प्र0 संस्कृत शिक्षा परिषद, केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, नई दिल्ली तथा कॉउन्सिल फॉर दि इण्डियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन्स, नई दिल्ली के वर्ष 2019 हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के राज्य एवं माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0 के वर्ष 2019 हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के जनपद स्तरीय मेधावी विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ दिनांक 01 सितंबर 2019 को पूर्वान्ह् 11ः30 बजे आम्बेडकर सभागार, डा0 राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, एल0डी0ए0 कालोनी, कानपुर रोड, लखनऊ में सम्मानित करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप मुख्यमंत्री, डा0 दिनेश शर्मा, द्वारा किया जायेगा एवं कार्यक्रम में राज्य मंत्री, माध्यमिक शिक्षा, गुलाब देवी, की गरिमामयी उपस्थिति होंगी। मेधावी छात्र सम्मान समारोह में राज्य स्तर पर हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा में माध्यमिक शिक्षा परिषद्, प्रयागराज के प्रथम दस स्थान प्राप्त करने वाले 37, उ०प्र० माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद, लखनऊ के प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले 06, काउंसिल फार दि इण्डियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन्स, नई दिल्ली के 10 सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 26 व केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद, नई दिल्ली के 10 सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 33 मेधावी छात्र छात्राओं (कुल 102) को एक लाख रूपये, एक टैबलेट, मेडल, कैप एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर तथा उनके माता एवं पिता को शॉल एवं पगड़ी से सम्मानित किया जाएगा।

माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज, उ0प्र0 संस्कृत शिक्षा परिषद, लखनऊ, केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, नई दिल्ली तथा कॉउन्सिल फॉर दि इण्डियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन्स, नई दिल्ली की वर्ष 2019 की हाईस्कूल की एवं इण्टरमीडिएट परीक्षाओं में प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों के 18 प्रधानाचार्यों को भी सम्मानित किया जायेगा। उ0प्र0 माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद, लखनऊ के राज्य स्तर पर 04 स्थान से 10 स्थान प्राप्त करने वाले 18 मेधावी छात्रध्छात्राओं तथा प्रत्येक जनपद में उ0 प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद्, प्रयागराज की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा में 10 सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 1575 (कुल 1593) मेधावी विद्यार्थियों को रू० इक्कीस हजार की धनराशि, एक टैबलेट, मेडल, कैप व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इस प्रकार कार्यक्रम में कुल 1695 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले मेधावी विद्यार्थियों, अभिभावकों तथा प्रधानाचार्यों के आवास एवं भोजन की व्यवस्था संलग्न सूची में अंकित जनपद-लखनऊ के 09 विद्यालयों में की गयी है। उत्तर प्रदेश भर के मेधावी प्रर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ ए०सी० बसों द्वारा निर्धारित आवास स्थल तक पहुंचे हैं। निर्धारित आवास स्थलों पर प्रभारी अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है। उक्त विद्यालयों में संस्कृति विभाग के सौजन्य से कठपुतली प्रदर्शन, चलचित्र प्रदर्शन, नाटक, लोकनृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया है। मेधावी विद्यार्थियों के आवास हेतु निर्धारित 09 विद्यालयों का, समारोह से पूर्व कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण आराधना शुक्ला, प्रमुख सचिव, माध्यमिक शिक्षा, उ0प्र0 शासन द्वारा किया गया। निरीक्षण के उपरान्त प्रमुख सचिव, माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये कि आने वाले समस्त मेधावी विद्यार्थियों के लिए चिकित्सा, आवास, सुरक्षा एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान रखा जाय। प्रमुख सचिव, माध्यमिक शिक्षा द्वारा मच्छरो से सुरक्षा हेतु कार्यक्रम स्थल एवं आवास स्थलों पर फागिंग आदि व्यवस्था करने हेतु निर्देश प्रदान किया गया। प्रमुख सचिव श्रीमती आराधना शुक्ला द्वारा जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी, नगर आयुक्त एवं अन्य अधिकारियों को उनसे सम्बन्धित व्यवस्थाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिए जिससे कि प्रदेश भर से आये हुए मेधावी छात्र-छात्राओं को कोई असुविधा न हो।

इस अवसर पर आर0 रमेश सचिव, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा, राजेश कुमार, विशेष सचिव, उदय भानु त्रिपाठी, विशेष सचिव, विनय कुमार पाण्डेय, शिक्षा निदेशक(माध्यमिक) सहित विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top