सूचना तकनीक एवं कम्प्यूटरीकरण योजना के तहत 1.50 करोड़ रूपये मंजूर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने दुग्ध विकास विभाग और उसकी सह संस्थाओं को सूचना तकनीक तथा कम्प्यूटरीकरण से लैस करने का निर्णय लिया है। विभाग के अत्याधुनिक सूचना तकनीक तथा कम्प्यूटरीकरण हो जाने से कार्यालय की कार्य संस्कृति में आमूल-चूल परिवर्तन आयेगा और विभागीय गतिविधियां ऑनलाइन होंगी।
यह जानकारी दुग्ध आयुक्त, डाॅ0 सुधीर एम0 बोबडे ने दी। उन्होंने बताया कि दुग्ध विकास विभाग के जनपदों में स्थित कार्यालयों से भी पत्राचार करने की सुविधा होगी। इसके लिए राज्य सरकार ने 1.50 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत की है।
दुग्ध आयुक्त, डाॅ0 एम0 बोबडे की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि मंजूर की गई धनराशि में से 93 लाख रूपये पी0सी0डी0एफ0 के लिए तथा 57 लाख रूपये दुग्ध आयुक्त कार्यालय के लिए है। उन्होंने कहा कि कम्प्यूटरीकरण कार्य शीघ्र ही पूर्ण करने के आदेश संबंधित अधिकारियों को दिए गये हैं।