रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी मुजफ्फरनगर स्टेशन पर लगेगी 13 एलईडी

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी मुजफ्फरनगर स्टेशन पर लगेगी 13 एलईडी
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर स्टेशन पर ट्रेनों की जानकारी के लिए पूछताछ केंद्र पर जाकर जानकारी नहीं करनी होगी। एक कंपनी के द्वारा मुजफ्फरनगर स्टेशन पर 13 एलईडी लगायी गयी हैं। जिन पर यात्री ट्रेनों आने व जाने के विषय में जानकारी हासिल कर सकेंगे। मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक विपिन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अब यात्रियों को ट्रेनों की जानकारी हासिल करने के लिए प्लेटफार्म पार कर पूछताछ केंद्र पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। एक कंपनी नित्या के द्वारा स्टेशन परिसर में कुल 13 एलईडी लगायी गयी हैं। यह सभी 13 एलईडी प्लेटफार्म एक, दो व तीन पर लगायी जानी थीं, प्लेटफार्म नंबर एक का पुनर्निर्माण होने के कारण सभी 13 एलईडी प्लेटफार्म नंबर दो व तीन पर लगायी गयी हैं। इसमें कंपनी के द्वारा यात्रियों को ट्रेनों की आने व जाने की जानकारी के साथ विज्ञापन आदि की सुविधा भी दी जाएगी। उनका कहना था कि जब प्लेटफार्म नंबर एक बन जाएगा, तो इसमें कुछ एलईडी वहां पर लगायी जाएगी

Next Story
epmty
epmty
Top