शुकतीर्थ के विकास के लिए 1248.69 लाख की परियोजनाओं का मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास किया गया
मुजफ्फरनगर। शुकतीर्थ के जीर्णोधारक, तीन सदी के युगदृष्टा, शिक्षा ऋषि 129 वर्षीय बृहमलीन स्वामी कल्याण देव महाराज की 15वी पुण्यतिथि के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शुकतीर्थ पहुंच स्वामी कल्याणदेव को अपने श्रद्वासुमन अर्पित कर श्रद्वांजलि दी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुकतीर्थ पहुंच सर्वप्रथम गौशाला में गायो को चारा रोटी व गुड खिलाया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुकतीर्थ पहुंच सर्वप्रथम गौशाला में गायो को चारा रोटी व गुड खिलाया तत्पश्चात शुकतीर्थ के विकास के लिए 1248.69 लाख की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया।
शुकतीर्थ के विकास के लिए 1248.69 लाख की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया
शुकतीर्थ के विकास के लिए 1248.69 लाख की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण
मुजफ्फरनगर शुक्रताल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन का विडियो
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वामी कल्याणदेव की समाधि स्थल पहुंच कर श्रद्वांजलि देने के उपरान्त आयोजित यज्ञ में पूर्ण आहूति दी। मुख्यमंत्री के द्वारा 5 हजार वर्षाे से पुराने अक्षय वट की परिक्रमा व शुकदेव मंदिर में पूजा अर्चना भी की।
योगी आदित्यनाथ ने भागवत भवन श्रद्वांजलि सभा में पहुंच कर स्वामी कल्याण देव के चित्र पर पुष्प अर्पित किए
इसके पश्चात भागवत भवन श्रद्वांजलि सभा में पहुंच कर स्वामी कल्याण देव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर पुण्यतिथि अंक शुकतीर्थ संदेश पत्रिका का भी विमोचन किया।
मुख्यमंत्री ने पुण्यतिथि अंक शुकतीर्थ संदेश पत्रिका का भी विमोचन किया
भागवत भूमि पर आने पर अपार सुख की अनुभूति हो रही है ~योगी आदित्यनाथ
श्रद्वांजलि सभा में आये भक्तजनों, गणमान्य नागरिकों व साधु संतों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भागवत महापुराण के स्थल पर, भागवत भूमि पर आने पर अपार सुख की अनुभूति हो रही है। हम भारत वासी है भारत की परम्परा पर गौरव की अनुभूति होनी चाहिए शुकतीर्थ में प्राचीन परम्पराओं के अवशेष है। यहां महाभारत कालीन इतिहास छुपा है। 5 हजार वर्षाे से पुराना अक्षय वट इसका उदाहरण है। उन्होने कहा कि मुजफ्फरनगर का सौभाग्य है कि यह धरा भागवत भूमि के साथ इतिहास से जुडी है। उन्होने कहा कि स्वामी कल्याण देव ने न केवल धर्म स्थलों का उद्वार किया साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में इस धरा को आलोकित करते हुए सामाजिक क्रांति का उद्घोष भी किया। उन्होने कहा कि संतो का जीवन सेवा करना है लोक कल्याण का मार्ग प्रशस्त करना है। संतो का जन्म इसी कार्य को करने के लिए होता है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महर्षि वेद व्यास के बारे में कहा कि उन्होने वेदो को जनमानस के लिए सुलभ कराया, भागवत कथा श्रवण मुक्ति प्राप्त करने का महत्वपूर्ण साधन है इसके वाचन व श्रवण से मोक्ष की प्राप्ति होती है। इसमें सब कुछ निहित है जो इसमें नही है वो कहीं नही है।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा तीर्थ स्थलों के विकास एंव तीर्थ यात्रियों की सुगमता के लिए कार्य किये जा रहे
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में तीर्थ स्थलों व तीर्थ यात्रियों की सुगमता के लिए कार्य किये जा रहे है। काशी, अयोध्या, मथुरा जैसे तीर्थस्थलों पर विकास कार्य कराये जा रहे है। वहां की मूल काया व प्राचीन परम्परा को बनाये रखते हुए उसे आधुनिकता से जोडा जा रहा है। कुंभ जैसा बडा आयोजन उ0प्र0 में किया गया जिसमें 24 करोड श्रद्वालुओं ने प्रतिभाग किया। काशी में भगवान शिव मंदिर परिक्षेत्र का विकास कार्य चल रहा है।
पावन धरा के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास पर्यटन विभाग के माध्यम से कराया गया है
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज इस पावन धरा के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास पर्यटन विभाग के माध्यम से कराया गया है जिनमें शुक्रतीर्थ में आर0सी0सी0 रोड, नाली एवं स्ट्रीट लाईट के निर्माण का शिलान्यास 468.70 लाख रूपये, शुक्रतीर्थ में स्वामी कल्याण देव तिराहे पर प्रवेश द्वार के निर्माण का शिलान्यास 88.06 लाख रूपये, शुक्रतीर्थ में शौचालय के निर्माण एवं डस्टबिन के प्राविधान का शिलान्यस 118.85 लाख रूपये, शुक्रतीर्थ में होर्डिंग व साईनेज एवं शिलालेख का शिलान्यास 12.04 लाख रूपये, शुकतीर्थ में हाॅर्टिकल्चर, वृक्षारोपण, लैण्डस्केपिंग व पार्क के विकास व निर्माण 111.95 लाख रूपये, शुकतीर्थ में घाट के निर्माण का शिलान्यास 200.40 लाख रूपये, शुकतीर्थ में स्नानघाट के सामने नदी के तल को ऊॅंचा करना एवं मार्जिनल बांध का सुखदेव सेतु के अपस्ट्रीम में पार्किंग के निर्माण का लोकार्पण 149.78 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र मीरापुर जनपद मुजफ्फरनगर स्थित शुकतीर्थ के पर्यटन विकास कार्य का शिलान्यास 88.62 लाख रूपये तथा जनपद मुजफ्फरनगर स्थित पंचमुखी शिवलिंग मंदिर ग्राम सम्भलहेडा, विकास खण्ड जानसठ के स्थानीय पर्यटन विकास का शिलान्यास 10.29 लाख रूपये का शिलान्यास किया गया है साथ ही शुकदेव गोैशाला के विस्तारीकरण व स्वामी कल्याणदेव भागवत भवन का शिलान्यास किया।
जल के संरक्षण की व्यवस्था करनी होगी अभी से बचत की आदत डाल ले तभी पूंजी बनेगी
मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनसमूह से जल संरक्षण एवं वर्षा जल संचयन के बारे में कहा कि जल के संरक्षण की व्यवस्था करनी होगी अभी से बचत की आदत डाल ले तभी पूंजी बनेगी। हमें भविष्य के लिए आने वाली पीढी को पीने योग्य जल देना है वो तभी सम्भव होगा अगर हम अभी से पानी की बचत व उसका संरक्षण तथा संचयन करेगे। उन्होने कहा कि जल की महत्ता को समझे ''जल है जो कल है'' । देखने मे आ रहा है कि गायो का पालन अब कम हो रहा है सरकार द्वारा गौ संरक्षण का कार्य वृहद्व स्तर पर कराया जा रहा है। गौ संरक्षण के लिए सरकार द्वारा धनराशि आंवटित की गयी है। उन्होने स्वच्छता पर जोर देते हुए कहा कि आंतरिक शुद्वि के लिए हम मंदिरों में जाकर प्राप्त कर लेते है लेकिन बाहरी शुद्वि के लिए आवश्यक है कि हम स्वच्छता की ओर विशेष ध्यान दे, खुद भी स्वच्छ रहे ओर ओरो को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करे।
कांवडियें हमारे अथिति है, जैसा हम अतिथियों का स्वागत करते है उसी प्रकार कांवडियों का स्वागत व अभिनन्दन किया जाये
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 17 जुलाई से श्रावण मास प्रारम्भ हो रहा है यह मास भगवान शिव की भक्ति में लीन हो कांवडियों द्वारा शिवालयों पर पवित्र गंगा जल का अर्पण किया जायेगा। उन्होने कहा कि कांवडियें हमारे अथिति है, जैसा हम अतिथियों का स्वागत करते है उसी प्रकार कांवडियों का स्वागत व अभिनन्दन किया जाये। उन्होने कहा कि जैसा कुम्भ में आयोजन हुआ था जिसकी प्रशंसा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी हुई उसी प्रकार कांवड को भी साफ-सफाई के साथ सफलतापूर्वक, सौहार्दपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जाये, यह भी नागरिकों का भी दायित्व है कि वे अपने अतिथियों का भव्यता के साथ स्वागत करे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शुकतीर्थ विकास की नई उचाईयों को प्राप्त करेगा। सरकार विकास के कार्य कर रही है इसमें जो भी अभियान चलाया जाये उसमें जनसहभागिता सुनिश्चित हो, तीर्थ स्थलों का विकास कराया जा रहा है। युद्व स्तर पर कार्य हो रहे है विकास एक क्रमिक अभियान है जो निरतंर चलता रहता है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने श्रद्धांजलि सभा के उपरान्त कारगिल शहीद स्मारक जाकर शहीदों के सम्मान में श्रद्वांजलि अर्पित की
मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने श्रद्धांजलि सभा के उपरान्त कारगिल शहीद स्मारक जाकर शहीदों के सम्मान में श्रद्वांजलि अर्पित की। तत्पश्चात गंगाघाट जाकर पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री द्वारा शुकतीर्थ में स्थापित हनुमत धाम जाकर भगवान बजरंग बली के मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए भगवान को सोने का मुकुट पहनाया।
इस अवसर पर स्वामी ओमानन्द ने मुख्यमंत्री को तीन सदी के युगदृष्टा स्वामी कल्याणदेव महाराज की पुण्यतिथि पर शुकतीर्थ आने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होने मुख्यमंत्री को पूर्व में शुक्रताल का नाम शुकतीर्थ करने के लिए भी धन्यावाद देते हुए कहा कि इस कार्य से इतिहास के पन्नों में उनका नाम दर्ज हो गया। उन्होने कहा कि शुकतीर्थ भागवत की जन्मभूमि है इतिहास इसका शास्वत प्रतीक है। स्वामी ओमानन्द द्वारा मुख्यमंत्री से अन्य मांगे भी रखी गयी जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा आश्वस्त किया गया कि उनके द्वारा दी गयी मांगो पर शुकतीर्थ के विकास के लिए अवश्य विचार किया जायेगा।
इस अवसर पर राज्य केन्द्रीय मंत्री डाॅ0 संजीव बालियान, गन्ना राज्य मंत्री सुरेश राणा, मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी मंत्री धर्मसिंह सैनी, उत्तराखण्ड सरकार में मंत्री रेखा आर्य, विधायकगण, ए0डी0जी0 जोन प्रशान्त कुमार, आयुक्त सहारनपुर संजय कुमार, डी0आई0जी0 उपेन्द्र अग्रवाल, जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय, नवागन्तुक जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, एसएसपी अभिषेक यादव सहित अन्य गणमान्य नागरिकगण व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।