मेरठ ज़ोन में 12 घंटे में 12 अपराधी गिरफ्तार

मेरठ ज़ोन में  12 घंटे में 12 अपराधी गिरफ्तार

मेरठ । मेरठ ज़ोन के एडीजी प्रशांत कुमार की पुलिस लगातार बदमाशों पर हावी है यही कारण है कि आज जोन पुलिस ने 12 घंटे में 12 अपराधियों को कस्टडी में लेकर बड़े घर को रवाना क्र दिया है पुलिस की इस कार्यवाही से ज़ोन के क्रिमनल में पुलिस का खौफ जारी है

विगत 12 घण्टों में मेरठ जोन पुलिस द्वारा किये गये गुडवर्क इस प्रकार है

(1)-जनपद मुजफ्फरनगरः 25-25 हजार रू0 के दो खूंखार अपराधी पुलिस कार्यवाही के दौरान घायल/गिरफ्तार-

थाना बुढाना क्षेत्र अन्तर्गत पुलिस चैकिंग के दौरान जौला रोड पर बदमाशों से हुई पुलिस कार्यवाही में दो शातिर लुटेरे 1-सुखवीर(इनामी 25 हजार), 2-राजेन्द्र फफराना(इनामी 25 हजार) घायल होकर गिरफ्तार हुए। गिरफ्तारी पर पुलिस पूछताछ में जनपद हापुड़ क्षेत्र से बीती रात्रि नेशनल हाई-वे 24 से अपने एक अन्य साथी के साथ एडिवल आयल से भरा ट्रक कीमती 30 लाख रूपये लूट की घटना का इकबाल किया। अपराधियों के कब्जे से 01 संदिग्ध कार, 02 सी0एम0पी0, मय जिन्दा एवं खोखा कारतूस एवं जनपद हापुड़ क्षेत्र से लूटा गया तेल भरा हुआ ट्रक कीमती 30 लाख रूपये बरामद हुआ।

(2)-जनपद मुजफ्फरनगरः एक खतरनाक गौैकश अपराधी पुलिस कार्यवाही में घायल /गिरफ्तारः-

थाना मंसूरपुर जनपद क्षेत्र में पुलिस द्वारा चैकिग दौरान वैरियर तोडकर भागे एक मैक्स पिकप में सवार कुख्यात अपराधी अख्तर पुत्र नासिर निवासी पुरवालियान ,मु0नगर पुलिस कार्यवाही में घायल होकर गिरफ्तार हुआ। अपराधी के कब्जे से 01 सी0एम0पी0 315 बोर, मय जिन्दा एवं खोखा कारतूस, एक मैक्स पिकप गाडी मय 02 गाय जिन्दा, एवं गौकशी करने के औजार बरामद हुए। इस अपराधी के बिरूद्व 10 अपराध पूर्व से गौकशी के दर्ज है।

(3)-जनपद गाजियाबादः लुटेरे सरगना सहित 05 शातिर अपराधी गिरफ्तार, लूट की घटना का अनावरण कर माल बरामदः-

थाना ट्रोनिका सिटी क्षेत्र अन्तर्गत दिनांक 04-06-19 को फाईनेन्स कम्पनी के एजेन्ट से हुई लूट की घटना के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0स0 340/19 धारा 395/397 भा0द0वि0 का सफल अनावरण करते हुए पुलिस कार्यवाही के दौरान 05 शातिर लुटेरे 1-अनुज, 2- राशिद, 3-अंकित, 4-निखिल एवं 5-सुमित को गिरफ्तार कर कब्जे से लूटे गये 23,000/-रू0 नकद, घटना में प्रयुक्त 02 मोटर साईकिल (जिनमें से एक मो0सा0 दिल्ली से चोरी की गई है), बैग, पर्स, आधार कार्ड, पेन कार्ड तथा 02 सीएमपी 315 बोर मय कारतूस एवं 02 चाकू बरामद हुए। अपराधी निखिल उर्फ निक्की इस गैंग का सरगना है, जिसके बिरूद्व पूर्व से लूट एवं गैंगस्टर एक्ट में अभियोग दर्ज हैं।

(4)- जनपद गाजियाबादः एनसीआर क्षेत्र के शातिर 04 वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से 07 बुलेट मोटरसाईकिल बरामदः-

थाना खेाडा जनपद गाजियाबाद पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान शातिर वाहन चोर 1-संजय राघव, 2-शहनबाज, 3-मनीष एवं 4- तेजवीर को गिरफ्तार कर कब्जे से 07 बुलेट मोटर साईकिल बरामद की पुलिस द्वारा पूछताछ पर थाना खोड़ा क्षेत्र से 02 एवं नोएडा एवं दिल्ली से 05 मो0सा0 चोरी करने की घटनाओं का इकबाल किया ।

Next Story
epmty
epmty
Top