मुलायम सिंह यादव की स्मृति में क्रिकेट उत्सव का हुआ आयोजन

मुलायम सिंह यादव की स्मृति में क्रिकेट उत्सव का हुआ आयोजन
  • whatsapp
  • Telegram

मुज़फ्फरनगर। मुलायम सिंह यादव मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आज उद्घाटन मैच चौहान क्रिकेट एकेडमी सहारनपुर और पुलिस क्रिकेट एकेडमी मुजफ्फरनगर के मध्य खेला गया, जिसमें पुलिस क्रिकेट अकैडमी मुजफ्फरनगर ने सहारनपुर एकेडमी को 21 रन से हराया।

टूर्नामेंट आयोजन सचिव गौरव सिद्धार्थ ने बताया कि सहारनपुर की टीम ने टॉस् जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया मुजफ्फरनगर की पूरी टीम 25 ओवर में मात्र 139 रन पर ऑल आउट हो गई। मुजफ्फरनगर के बल्लेबाज जानी ने 34 रन, कप्तान मानव राठी ने 19 रन, पृथ्वी त्यागी ने 26 रन, आयुष ने 17 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया। सहारनपुर के गेंदबाज केशव अरोरा ने 3 विकेट आकाश, उज्जवल, गौतम अजय, और उत्तम को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ। 140 रनों के आसान से लक्ष्य को मुजफ्फरनगर के गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सकी और पूरी टीम 119 रनों पर ऑल आउट हो गई।

सहारनपुर के बल्लेबाज संजय और मोहित ने 27,27 रन प्रिंस ने 19 रन बनाए और कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका। मुजफ्फरनगर के गेंदबाज सिद्धार्थ शशांक मानव को दो-दो विकेट प्राप्त हुए आयुष और अभिषेक को एक-एक विकेट मिला दो बल्लेबाज रन आउट हुए मैच में कप्तान मुजफ्फरनगर के कप्तान मानव राठी 19 रन और 2 विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. मैच के अंपायर शादाब और मुनिब स्कोरर मोनू रहे। क्रिकेट मैच की उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी एवं उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि खतौली विधायक पद के प्रत्याशी मदन भैया व पुरकाजी से विधायक अनिल कुमार एवं मीरापुर के विधायक चंदन चौहान रहे।

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आड़ती जिला कोषा अध्यक्ष सचिन अग्रवाल, शमशेर मलिक, युवजन प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष फिरोज अंसारी, लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष संदीप धनगर, वरिष्ठ पदाधिकारी बॉबी त्यागी, महेश बंसल, विश्वकर्मा, जावेद आड़ती, विधानसभा अध्यक्ष सत्यदेव शर्मा, हाजी इकबाल ,पंकज सैनी, जसवीर राठी, संजय कुमार, फसी अख्तर, गगन, वसीम, मुकेश, वसीम इरफान, इकराम आदि लोग उपस्थित रहे। खेल उत्सव के प्रबंधक समाजवादी पार्टी के निवर्तमान लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय सचिव रोहन त्यागी एवं कार्यक्रम के सचिव कुमार गौरव सिद्धार्थ क्रिकेट कोच रहे।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top