देवभूमि पत्रकार एकता महासंघ के कार्यक्रम में लिया सैंकड़ों पत्रकारों ने हिस्सा

रुड़की। नगर निगम हाल में देवभूमि पत्रकार एकता महासंघ की ओर से आज देवभूमि पत्रकार एकता महासंघ का उद्घाटन किया गया, जिसमें कई समाजसेवी और सैकड़ों पत्रकारों ने भाग लिया।
इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज वर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए एकता पर बल दिया तथा मीटिंग को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव दिलशाद अली ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा संगठन जिसका आज शुभारंभ किया गया है बड़ी धूमधाम से भारत वर्ष में अपने पैर पसार रहा है। उन्होंने कहा कि आज इसी उपलक्ष में रुड़की नगर निगम हाल में इस प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसमें किसान नेता विकास सैनी और शिक्षा विभाग से कई कर्मचारी एवं हरिद्वार अखाड़े से महंतो ने भाग लिया।
इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव दिलशाद अली ने पत्रकारों को ईमानदारी से काम करने की हिदायत दी और कहा कि पत्रकार समाज का आईना है। सभी पत्रकार ईमानदारी से काम करें और अपनी लेखनी को सही लिखे तभी समाज में एक अच्छा परिणाम जाएगा। इस मौके पर राष्ट्रीय उप सचिव सलीम खान ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार बृजमोहन शर्मा, पहल सिंह राणा, शमीम खान, सलीम फारुकी परवीन, अजरा, सद्दाम हुसैन, मेहरबान मलिक, सद्दाम हुसैन, शहजाद अली, प्रीति रजनीश सहगल, आसिफ मलिक, कुंवर सेन, श्याम सुंदर एवं उत्तर प्रदेश से काफी संख्या में पत्रकारों ने भाग लिया।