हर्षोल्लास से मनाया श्रीकृष्ण छठी महोत्सव- मनीष चौधरी का पटका पहनाकर हुआ स्वागत

हर्षोल्लास से मनाया श्रीकृष्ण छठी महोत्सव- मनीष चौधरी का पटका पहनाकर हुआ स्वागत
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। नई मंडी के पटेलनगर स्थित श्रीराधा गोविंद नागो वाले मंदिर में श्रीकृष्ण भगवान की छठी का महोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम मंदिर के ट्रस्टी द्वारा पूजा करके कीर्तन का आरंभ किया गया । मंदिर प्रांगण को गुब्बारों से फूलों से सजाया गया था।

ठाकुरजी की छठी के कार्यक्रम में नगर के बहुत से पुरुष व महिलाएं मंदिर में पधारे, जिनके द्वारा ठाकुरजी की बधाइयां गाकर ठाकुरजी को रिझाया गया तथा अंत में ठाकुरजी की बधाइयां बांटकर भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी मनीष चौधरी ने आरती करके धर्म लाभ उठाया।

प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने बताया कि नगर में समय-समय पर ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए, जिससे धर्म की पताका लहराते हैं। मंदिर के पुजारी अमित तिवारी उर्फ सोनू ने बताया कि मंदिर प्रांगण में ऐसे आयोजन समय-समय पर होते रहते हैं। मंदिर के ट्रस्टी तरुण बंसल द्वारा समाजसेवी मनीष चौधरी का पटका पहनाकर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर केपी चौधरी, नवीन कश्यप, युवराज सक्षम चौधरी आदि मौजूद रहे।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top