अब एक इलाके में 10 कंटेनमेंट जोन बनने पर होगा लॉकडाउन

अब एक इलाके में 10 कंटेनमेंट जोन बनने पर होगा लॉकडाउन

लखनऊ। कंटेनमेंट जोनों में लापरवाही से संक्रमण की चेन नहीं टूट पा रही है। ऐसे में अब अफसरों ने नई योजना तैयार की है। इसमें एक ही इलाके में दस से अधिक कंटेनमेंट जोन बनने पर पूरी तरह से लॉकडाउन कराया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने इसे लागू करने के लिए शासन को भेजा है। जिस इलाके में दस से अधिक कंटेनमेंट जोन होंगे, उसे अति संवेदनशील श्रेणी में रखा जायेगा ।

यहां 250 की जगह 500 मीटर का दायरा सील होगा। यहां सबकुछ बंद रहेगा। जरूरी सामान की डिलीवरी करवाई जाएगी। पांच कंटेनमेंट जोन पर इलाके को संवेदनशील माना जाएगा। यहां सिर्फ जरूरी दुकानें ही खुलेंगी। पांच से कम कंटेनमेंट जोन पर इलाका सामान्य माना जाएगा। यहां सोशल डिस्टेंसिंग के साथ दुकानें खुलवाई जाएंगी। अधिकारियों का कहना है कि उत्तराखंड, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत अन्य राज्यों में आने वाले लोगों को सात दिन क्वारंटीन किया जा रहा है। यूपी में ऐसी व्यवस्था नहीं है। ऐसे में गैर राज्यों से आने वाले वायरस की नई चेन बनाते जा रहे हैं।

(हिफी न्यूज)

Next Story
epmty
epmty
Top