अगले छह महीने में 10 लाख लोगों को रोजगार देने की कार्ययोजना तैयारः योगी

अगले छह महीने में 10 लाख लोगों को रोजगार देने की कार्ययोजना तैयारः योगी

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार ने आगामी छह महीने में प्रदेश में 10 लाख लोगों को रोजगार देने की कार्ययोजना तैयार कर ली है। उन्होंने अफसरों से कहा कि कामगारों व श्रमिकों को रोजगार दिलाने के लिए लगातार कोशिशें की जाएं।

मुख्यमंत्री योगी बुधवार को अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रदेश के सभी 75 जिलों में 15 जून 2020 तक ट्रूनैट मशीनों को कार्यशील किया जाए। जिससे कि कम से कम से समय में कोरोना टेस्टिंग का परिणाम प्राप्त किया जा सके। उन्होंने निर्देश दिया कि कोविड और नॉन कोविड अस्पतालों की व्यवस्था को चुस्त बनाए रखने के लिए चिकित्सा शिक्षामंत्री और स्वास्थ्य मंत्री कार्यों की जानकारी नियमित तौर पर प्राप्त करें।

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनका समुचित उपचार किया जाए। अस्पतालों में अपनी शिफ्ट के दौरान डॉक्टर कम से कम दो बार राउंड लें। उन्होंने अस्पतालों को साफ-सुथरा बनाए जाने और रोगियों को अच्छा भोजन व दवा उपलब्ध कराने के दिशा-निर्देश दिए।

(हिफी न्यूज)

epmty
epmty
Top