सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता के लिए ट्रायल 09 अगस्त से

सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता के लिए ट्रायल 09 अगस्त से
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता के लिए पूरे प्रदेश में आगामी 09 अगस्त से 22 अगस्त तक ट्रायल्स आयोजित किये जायेंगे। इनमें जिला, मण्डल और राज्य स्तरीय चयन प्रक्रिया होगी।

खेल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 17 खेलों में जिला, मण्डल और राज्य स्तर पर चयन प्रक्रिया आयोजित की जायेगी। जिला स्तरीय ट्रायल 09 अगस्त से 19 अगस्त, मण्डल स्तरीय ट्रायल 13 से 14 अगस्त तथा राज्य स्तरीय ट्रायल 21 से 22 अगस्त को आयोजित किये जायेंगे। शतरंज, पावर लिफ्टिंग, ब्रिज, भारोत्तोलन-बेस्टफिजिक का ट्रायल लखनऊ में, टेनिस का अलीगढ़ में, क्रिकेट, कैरम का कानपुर, बाॅलीबाल का अयोध्या, तैराकी का वाराणसी, बास्केटबाल का गोरखपुर, बैडमिंटन का झांसी, टेबल-टेनिस का आगरा, कबड्डी का अमेठी, एथलेटिक्स का प्रयागराज, फुटबाल का वाराणसी, कुश्ती का मेरठ तथा हाॅकी का ट्रायल्स इटावा में लिया जायेगा।

ट्रायल्स के लिए इच्छुक लोग अपने ऑफिस से कार्यमुक्त प्रमाण पात्र के साथ के0डी0 बाबू स्टेडियम, चैक स्टेडियम तथा मिनी स्टेडियम विजयंत खंड लखनऊ में सम्पर्क कर सकते हैं। ट्रायल्स में परिषद, नगर निगम, पंचायत, बोर्ड और पुलिस विभाग के कर्मचारी/अधिकारी तथा अध्यापक और सहायक अध्यापक भाग नहीं ले सकते हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top