भूजल सैम्पल एकत्र करने हेतु विशेषज्ञों की 09 टीमें रवाना

भूजल सैम्पल एकत्र करने हेतु विशेषज्ञों की 09 टीमें रवाना
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। भूगर्भ जल विभाग की संचालित भूजल संसाधनों की गुणवत्ता का अनुश्रवण एवं मैपिंग योजना के अन्तर्गत सी0एस0आई0आर0- भारतीय विष विज्ञान अनुसंधान संस्थान, लखनऊ तथा भूगर्भ जल विभाग, उ0प्र0 के मध्य हुए समझौता ज्ञापन के तहत 09 टीमें भूजल सैम्पल एकत्रित करने हेतु सहारनपुर, शामली, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, आगरा तथा फिरोजाबाद में स्थित हिंडन नदी के किनारे भूगर्भ जल की जांच हेतु भेजी गई हैं।

यह जानकारी आज यहां भूगर्भ जल विभाग के निदेशक वी0के0 उपाध्याय ने दी। उन्होंने बताया कि इन सभी टीमों के साथ सी0एस0आई0आर0-आई0आई0टी0आर0 के विशेषज्ञ तथा भूगर्भ जल विभाग के प्रतिनिधि शामिल है। यह टीमें सम्मिलित रुप से लगभग 350 हैंडपम्पों से जल के नमूनों को एकत्रित करेंगी एवं इन सभी जल नमूनों का परीक्षण सी0एस0आई0आर0-आई0आई0टी0आर0 द्वारा किया जायेगा।

भूजल नमूना एकत्रित करने के लिए सी0एस0आई0आर0-आई0आई0टी0आर0 के निदेशक प्रोफेसर आलोक धवन तथा भूगर्भ जल विभाग के निदेशक वी0के0 उपाध्याय द्वारा सभी 09 टीमों को झंडा दिखाकर गत सोमवार को सी0एस0आई0आर0-आई0आई0टी0आर0 परिसर से रवाना किया गया। इस दौरान आई0आई0टी0आर0 के प्रमुख आर0पी0बी0डी0, डाॅ के0सी0 खुल्बे एवं परियोजना प्रमुख डाॅ प्रीति चतुर्वेदी तथा भूगर्भ जल विभाग के सीनियर हाइड्रोजियोलाॅजिस्ट रविकान्त सिंह तथा अधिशासी अभियन्ता अनुपम एव अवधेश कुमार व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top