जेट वायुयान के आर0वी0एस0एम0 टेस्ट कराये जाने हेतु 1,89,800 रूपये स्वीकृत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने नागरिक उड्डयन निदेशालय के राजकीय वायुयान हाॅकर 900 एक्स0पी0 (जेट वायुयान) के आर0वी0एस0एम0 टेस्ट उड़ान हेतु 1,89,800 रूपये के व्यय की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
इस सम्बंध में नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा आवश्यक आदेश जारी किये गये हैं। आदेशानुसार स्वीकृत धनराशि का भुगतान फर्म को तत्कालीन विनिमय दर से करने के पश्चात् अवशेष धनराशि मार्जिन मनी अकाउण्ट में जमा की जायेगी।
Next Story
epmty
epmty