मुजफ्फरनगर में राजकीय आई0टी0आई0 का निर्माण किये जाने के लिए 237.345 लाख रूपए अवमुक्त

मुजफ्फरनगर में राजकीय आई0टी0आई0 का निर्माण किये जाने के लिए 237.345 लाख रूपए अवमुक्त
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत प्रदेश के पांच जनपदों में राजकीय आई0टी0आई0, प्राइमरी स्कूल, अपर प्राइमरी स्कूल तथा राजकीय बालिका इण्टर कालेजों में छात्रावास का निर्माण किये जाने हेतु कुल 5.73 करोड़ रूपए से अधिक की धनराशि अवमुक्त की है।

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार संतकबीर नगर में एक राजकीय आई0टी0आई0 का निर्माण किये जाने हेतु 253.585 लाख रूपए, सिद्धार्थ नगर में 23 प्राइमरी स्कूल/अपर प्राइमरी स्कूल के निर्माण हेतु कुल 44.85 लाख रूपए, फैजाबाद में 04 प्राइमरी स्कूलों के निर्माण हेतु 7.80 लाख रूपए, मुजफ्फरनगर में 01 राजकीय आई0टी0आई0 का निर्माण किये जाने के लिए 237.345 लाख रूपए तथा मऊ में एक राजकीय बालिका इण्टर कालेज में छात्रावास का निर्माण कराये जाने हेतु 30 लाख रूपए अवमुक्त किये गये हैं।

जारी आदेश के अनुसार अवमुक्त धनराशि के व्यय के उपरान्त संबंधित जिले के जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी से हस्तान्तरित उपभोग प्रमाण-पत्र, त्रैमासिक रिपोर्ट तथा निर्माण कार्य के फोटोग्राफ्स की सूची निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण को उपलब्ध करायी जायेंगी। निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित, उपभोग प्रमाण-पत्र शासन को उपलब्ध कराये जायेंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top