जीरो टाॅलरेंस की नीति अपनाई जायेगी : जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे0

मुजफ्फरनगर । नवागंतुक जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे0 ने आज कलैक्ट्रेट पहुंचकर कोषागार में विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण किया । उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकताएं मेरी प्राथमिकता होगी। उन्होने कहा कि जनपद में संचालित समस्त योजनाओं को जमीनी स्तर पर प्राथमिकता के आधार पर लागू करायेगे और अमलीजामा पहनाया जायेगा।

जनपद के नागरिको के संरक्षक के रूप में कार्य करेगी

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे0 ने कहा कि जनपद के नागरिको के संरक्षक के रूप में कार्य करेगी और उनकी समस्याओें का हर सम्भव निदान करने के लिए हर समय उपलब्ध रहेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि अभी कांवड यात्रा उनकी सर्वाेच्च प्राथमिकता है उसे सकुशल सम्पन्न कराना है। जिलाधिकारी के तौर पर जनपद में जवाबदेह प्रशासन उपलब्ध कराया जायेगा।

कांवड यात्रा उनकी सर्वाेच्च प्राथमिकता है उसे सकुशल सम्पन्न कराना है


कांवड यात्रा सर्वाेच्च प्राथमिकता



नवागंतुक जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी ने कहा कि शासन की योजनाओं को मूर्त रूप प्रदान करने एवं विकास के कार्य को गति देना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होने कहा कि जनाकांक्षाओं के अनुरूप कार्य करेंगी। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पंहुचाने का कार्य कराया जायेगा। उन्होने कहा कि फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण समयबद्ध ढंग से कराया जायेगा।

समस्त कार्य विधि एवं नियमों के अन्तर्गत संपादित कराये जायेगे

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी ने कहा कि कार्यो में पारदर्शिता लायी जायेगी। समस्त कार्य विधि एवं नियमों के अन्तर्गत संपादित कराये जायेगे। पूर्व में जो योजनाए चल रही है उनको निरन्तर चलाया जायेगा। उन्होने कहा कि जीरो टाॅलरेंस की नीति अपनाई जायेगी। जनपद मे बेहतर व्यवस्था बनाई जायेगी।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अर्चना वर्मा, एमडीए सचिव महेन्द्र प्रसाद, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आलोक कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार, एसडीएम, तहसीलदार, वरिष्ठ कोषाधिकारी तथा सभी जिलास्तरीय अधिकारी अन्य अधिकारीगण व कलेक्ट्रेट स्टाफ उपस्थित रहेे।

Next Story
epmty
epmty
Top