गोण्डा में तीन बहनों पर एसिड अटैक

गोण्डा में तीन बहनों पर एसिड अटैक
  • whatsapp
  • Telegram

गोण्डा। उत्तर प्रदेश में गोंडा जिले के परसपुर क्षेत्र में मंगलवार तड़के तीन बहनाें पर एसिड अटैक का मामला सामने आया है।

पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि पक्का गांव निवासी तीन बहनों खुशबू (17),कोमल (12) और आंचल (8) पर सोते समय एक आरोपी दबंग युवक ने हानिकारक केमिकल फेंक दिया जिससे बड़ी बहन गंभीर रूप से झुलस गई जबकि उनकी दो छोटी बहनों पर भी केमिकल के छींटे पड़े।

उन्होने बताया कि तीनों पीड़ित बहनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस सिलसिले में मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश मे जुट गयी हैं। एसिड अटैक के कारणों की जांच की जा रही है। फोरेंसिक टीम, डॉग स्वायड और अन्य इकाइयां जांच मे जुटी है।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top