बेसिक शिक्षा मंत्री ने जनता से संपर्क कर की अपील

बेसिक शिक्षा मंत्री ने जनता से संपर्क कर की अपील
  • whatsapp
  • Telegram

देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया की सदर सीट पर हो रहे उपचुनाव में प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने सोमवार को यहां लोगों से सम्पर्क कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी को जिताने की अपील की।

भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी अम्बिकेश पाण्डेय ने यहां बताया कि पार्टी द्वारा चलाये जा रहे बूथ सम्पर्क अभियान के तहत गौरीबाजार नगर के सभी बूथों पर उपचुनाव प्रभारी, बेसिक शिक्षा मंत्री श्री द्विवेदी ने लोगों से सम्पर्क कर सरकार के कार्यो को बताया और भाजपा के पक्ष में मतदान करने को आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी और योगी सरकार ने जितना विकास कार्य किया है उतना आज तक किसी दल की सरकार ने नहीं किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मुख्यमंत्री के विकास के केंद्र में गांव और गरीब है।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top