भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस का कमिश्नरी पर जोरदार प्रदर्शन

मेरठ। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के पश्चिमांचल अध्यक्ष प्रभु दयाल बाल्मीकि के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
संगठन के पश्चिमांचल अध्यक्ष प्रभु दयाल बाल्मीकि द्वारा बताया गया की अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष चरण सिंह टोंक के आह्वान पर आज 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर ठेका प्रथा जैसी कुप्रथा से स्वतंत्रता पाने के लिए एवं सफाई कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं का समाधान कराने के उद्देश्य से देश के समस्त आयुक्त कार्यालय एवं मुख्यालयों पर सोशल डिस्टेंसिंग को दृष्टिगत रखते हुए शांतिपूर्वक प्रदर्शन करते हुए समस्त जिलाधिकारियों को ज्ञापन सौंपे गए हैं ।धरना स्थल पर उपस्थित जन समूह में हाथरस जनपद की दिवंगत बाल्मीकि युवती को भी 2 मिनट का मौन रखकर अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की गई और सरकार से मृतका को न्याय दिलाने की पुरजोर मांग की गई।
इस अवसर पर विपिन मनोरिया, कैलाश चंद गहलोत, सुरेंद्र कुमार, महिपाल बाल्मीकि, वीरेंद्र कनौजिया, विजेंद्र आदि उपस्थित रहे।
