पूर्व विधायक इमरान मसूद को हाथरस जाने से जिला प्रशासन ने रोका

सहारनपुर । हाथरस जिले में गैंगरेप की शिकार लड़की के साथ जघन्य अपराध होने पर और पीड़ित के परिवार से मिलने जाने के समय उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक इमरान मसूद को भारी पुलिस बल के साथ सहारनपुर के अंबाला रोड पर रोक दिया गया।
प्रशासन द्वारा रोके जाने पर हंगामा करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान मसूद ने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हाथरस की यह घटना दिल दहला देने वाली है। हम शांति में विश्वास रखते हैं और पीड़ित लड़की के परिवार को सांत्वना देने के लिए हाथरस के लिए रवाना हुए थे, लेकिन हम लोगों को प्रशासन द्वारा रोक दिया गया जो कि यह सरासर गलत है। हंगामा होने पर एसपी सिटी विनीत भटनागर खुद मौके पर पहुंचे और कांग्रेसियों समझा-बुझाकर शांत करते हुए उनको वापस भेजा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक इमरान मसूद ने आरोप लगाते हुए कहा कि आज यूपी में जो भी हो रहा है वह निंदनीय है जिसकी कांग्रेस पार्टी घोर निंदा करती हैं।