पूरे कृषि क्षेत्र को पूजीपतियों के हवाले करने की है साजिश: सभाजीत

पूरे कृषि क्षेत्र को पूजीपतियों के हवाले करने की है साजिश: सभाजीत

लखनऊ। किसान बिल के विरोध में आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ मे प्रदर्शन किया।

जीपीओ पर आप कार्यकर्ताओं और पुलिस की झड़प भी हुयी जिसके बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह समेत सभी को गिरफ्तार कर ईको गार्डन ले गई।

सभाजीत सिंह ने कहा कि किसान विधेयक काला कानून है जिसके जरिये मोदी सरकार किसानों को पूँजीपतियों का गुलाम बनाना चाहती है। उन्होंने कहा, "आए दिन आत्महत्या कर रहे किसानों का दुख दर्द सुनने के बजाए, पूरे कृषि क्षेत्र को पूजीपतियों के हवाले करने की साजिश है यह किसान विरोधी बिल। उत्तर प्रदेश में किसानों की हालत पहले से ही बदतर है। प्रदेश की योगी सरकार किसानों को खाद बीज बिजली पानी उपलब्ध करवाने में असमर्थ है, न ही गन्ना किसानों के बकाए का भुगतान हो रहा है। ऐसे समय भी मोदी-योगी सरकार पूंजीपतियों के साथ खड़ी है।"

उन्होने कहा कि पार्टी हमेशा किसानों के हक में खड़ी है और उनके साथ अन्याय नहीं होने देगी।

वार्ता

epmty
epmty
Top