मोदी का जन्मदिन, वाराणसी में रक्तदान से 'सेवा सप्ताह' शुरू

मोदी का जन्मदिन, वाराणसी में रक्तदान से सेवा सप्ताह शुरू

वाराणसी। नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिन 'सेवा सप्ताह' के तौर पर मनाने का भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा देशव्यापरी अभियान के साथ सोमवार को उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रक्तदान शिविर से शुरू हुआ। 17 सितंबर को प्रधानमंत्री का जन्मदिन है।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह आयोजित शिविरों में रक्तदान किया। पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा एवं राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ0 नीलकंठ तिवारी ने लहुराबीर के इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) परिसर में आयोजित शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर काशी क्षेत्र के महामंत्री अशोक चौरसिया, महानगर के अध्यक्ष विद्यासागर राय एवं उपाध्यक्ष ई0 अशोक यादव समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।

उत्तर प्रदेश के मंत्री अनिल राजभर ने चिरईगांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया। इसी प्रकार से रोहनियां के विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह अपने विधानसभा क्षेत्र के मिसिरपुर पीएचसी और पिंडरा के विधायक अवधेश सिंह ने बसनी अस्पताल में रक्तदान दिया।

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रियों एवं भाजपा के विधायकों तथा नेताओं के अलावा बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता रक्तदान शिविरों में रक्तदान दिया।

वार्ता

epmty
epmty
Top