शिक्षक दिवस पर राज्यपाल की बधाई

शिक्षक दिवस पर राज्यपाल की बधाई

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदेश के समस्त शिक्षकों एवं शिक्षिका बहनों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है। राज्यपाल ने अपने बधाई सन्देश में कहा है कि देश के महान शिक्षाविद् एवं पूर्व राष्ट्रपति डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस 'शिक्षक दिवस' के रूप में हमें सदैव शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए और अच्छा करने की प्रेरणा प्रदान करता है। शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों का भविष्य प्रशस्त किया जाता है, जिसके माध्यम से वह समाज और राष्ट्र की अमूल्य सेवा करते हैं। उन्होंने कहा कि एक गुरू और शिक्षक का संबंध केवल विद्यार्थियों को शिक्षा देने तक ही सीमित नहीं होता, बल्कि वह अपने विद्यार्थियों को हर परिस्थिति और समस्याओं से निपटने की राह भी दिखाता है।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आशा व्यक्त की कि शिक्षकों के सकारात्मक कृतित्व से विद्यार्थियों का भविष्य सदैव उज्ज्वल तथा उच्च सोपानों पर आलोकित होता रहेगा।

(आईपीएन)

epmty
epmty
Top