गौतमबुद्ध नगर : विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, दहेज हत्या का मामला दर्ज

गौतमबुद्ध नगर-नोएडा। थाना बादलपुर क्षेत्र के ग्राम शादीपुर छिडौली में 22 वर्षीय एक विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। परिजनों ने उसके ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या का एक मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि थाना बादलपुर क्षेत्र के ग्राम शादीपुर छिडौली में रहने वाले नदीम से मुसयदा (22 वर्ष) की दो वर्ष पूर्व शादी हुई थी। उन्होंने बताया कि आज सुबह मुसयदा अपने घर पर मृत मिली उसके गले पर चोट के निशान हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मृतका के परिजनों ने उसके ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या का एक मामला दर्ज कराया है।
(आईपीएन)
Next Story
epmty
epmty