ऑटो मोबाइल उद्योग का एन.एम.जी. वैगन रेक में लोडिंग की तरफ बढ़ा काफी रूझान

ऑटो मोबाइल उद्योग का एन.एम.जी. वैगन रेक में लोडिंग की तरफ बढ़ा काफी रूझान
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे पर मुख्यालय एवं मंडल स्तर पर गठित 'बिजनेस डेवलेपमेंट यूनिट' के प्रयासों के सकारात्मक परिणाम माल लदान में हो रही बढ़ोत्तरी से परिलक्षित हो रहे हैं। इन प्रयासों के फलस्वरूप इज्जतनगर मंडल के हल्दी रोड स्टेशन से महिन्द्रा ऑटो कम्पनी के 175 ट्रेक्टर पूर्व मध्य रेलवे के फतुहा जं0 स्टेशन के लिए लोड किये गये। ये ट्रेक्टर एन.एम.जी. वैगन रेक में लोड किये गये। इस ट्रेक्टर लोडिंग के फलस्वरूप रू0 नौ लाख चौवालिस हजार नौ सौ दस के रेल राजस्व की प्राप्ति हुई।

बता दें कि ऑटो मोबाइल उद्योग का एन.एम.जी. वैगन रेक में लोडिंग की तरफ काफी रूझान बढ़ा है।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने आईपीएन को बताया कि इसके पूर्व भी पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मण्डल अन्तर्गत हल्दी रोड स्टेशन से बांग्लादेश हेतु टाटा एस मिनी ट्रकों की लोडिंग एन.एम.जी. वैगन रेक में की गई थी। पूर्वोत्तर रेलवे ऑटोमोबाइल सेक्टर से मिल रहे डिमांड को पूरा करने की दिशा में कार्यरत है और इसी क्रम में गोरखपुर यांत्रिक कारखाना एवं इज्जतनगर यांत्रिक कारखाना में अनुपयोगी आई.सी.एफ. कोचों का एन.एम.जी. वैगनों में परिवर्तन का कार्य चल रहा है। अभी तक गोरखपुर में 18 तथा इज्जतनगर में 60 एन.एम.जी. वैगन बनाये गये हैं। सिंह ने बताया कि रेलवे से परिवहन सस्ता, सुरक्षित, तीव्र एवं पर्यावरण मित्रवत है।

(आईपीएन)

epmty
epmty
Top