सामानान्तर देवबंद शाखा फीडर पर कन्ट्रोल रूम की स्थापना हेतु धनराशि अवमुक्त

लखनऊ। सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा समानान्तर देव बंद शाखा फीडर चैनल के टेल रेग्युलेटर पर कन्ट्रोल रूम का निर्माण और पूर्वी जमुना नहर के दायें किनारे पर घाट के निर्माण की परियोजना के लिए बजट में प्राविधानित धनराशि 177.03 लाख रुपये के सापेक्ष 88.51 लाख रुपये अवशेष कार्यों पर व्यय करने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है।
इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा 25 अगस्त 2020 को शासनादेश जारी किया गया है। इसके तहत प्रमुख अभियन्ता एवं विभागाध्यक्ष सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ को अग्रेतर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए हैं। शासनादेश में कहा गया है कि धनराशि का व्यय करते समय वित्तीय अनुशासन का हर स्तर पर पालन सुनिश्चित किया जाये। इसके अलावा बजट मैन्युअल के प्राविधानों के अनुसार व्यय का प्रमाण पत्र शासन को समय से अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराया जाए। इसके अतिरिक्त निर्माण कार्यों में गुणवत्ता हर स्तर पर सुनिश्चित की जाए।