बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर सांसद रवि किशन का बड़ा खुलासा, मुझे भी हटाना पड़ा था अपना सरनेम

बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर सांसद रवि किशन का बड़ा खुलासा, मुझे भी हटाना पड़ा था अपना सरनेम

गौतमबुद्ध नगर। बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है। अभिनेता की मौत के 2 से ज्यादा महीने बीत जाने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को बड़ा फैसला सुनाया है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जांच सीबीआई से कराने को मंजूरी दे दी है। जिसके बाद अब भोजपुरी फिल्म अभिनेता और गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने भी बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

दरअसल रवि किशन ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसला का स्वागत किया है, उन्होंने कहा है कि यह एक ऐतिहासिक फैसला है और यह एक परिवार की ही खुशी नहीं, बल्कि पूरे देश की खुशी का दिन है। इसके अलावा रवि किशन ने नेपोटिज्म पर भी प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि फिल्म जगत में रहने के दौरान उन्हें भी नेपोटिज्म का सामना करना पड़ा और यही वजह है कि उन्होंने अपना सरनेम हटा दिया था।

रवि किशन का कहना है कि बॉलीवुड में नेपोटिज्म काफी ज्यादा हावी है और इसका ही असर है कि उन्हें भी अपना शुक्ला सरनेम हटाना पड़ा था। उन्होंने कहा है, 'मैंने नेपोटिज्म के कारण बहुत कुछ खोया है। मुंबई में मुझे तो अपना सरनेम भी चेंज करना पड़ा था। मुंबई में नेपोटिज्म बुरी तरह से हावी है। जब मैं इस इंडस्ट्री में आया, तो मुझे पैसे कमाने थे। अपने मां-बाप का सपना पूरा करना था। एक गरीब परिवार का लड़का था, जिसको लेकर मुझे अपना सरनेम तक चेंज करना पड़ा था।'

रवि किशन ने यह भी कहा है कि वहां पर लोग हमें भैया कहते हैं और उत्तर प्रदेश और बाकी छोटे जिलों से जो लोग आते हैं, उनको नेपोटिज्म का शिकार होना पड़ता है। ये जो लड़ाई है, यह सिर्फ सुशांत सिंह राजपूत की लड़ाई नहीं बल्कि पूरे देश के नौजवानों की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार से या किसी भी राज्य से जब कोई कलाकार मुंबई काम करने के लिए जाए, तो उसे भैया ना बोला जाए।

(हिफी न्यूज)

epmty
epmty
Top