कोरोना गाइडलाइन के साथ मनेगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

कोरोना गाइडलाइन के साथ मनेगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी इस बार कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन के मुताबिक मनाई जाएगी। डीजीपी हितेशचंद्र अवस्थी ने सभी फील्ड अफसरों को पत्र भेजकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। डीजीपी ने अधिकारियों से कहा है कि पुलिस लाउडस्पीकर के जरिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक करे। वहीं, थानाध्यक्ष व सीओ को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वह छोटी से छोटी घटना को गंभीरता से लेते हुए समुचित एवं तत्काल कार्रवाई करें। डीजीपी ने मिश्रित आबादी एवं संवेदनशील क्षेत्रों की ड्रोन कैमरों से निगरानी के लिए भी कहा है।

डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी से वर्ष 2018 बैच के पांच और वर्ष 2019 के नौ आईपीएस अधिकारियों ने मुलाकात की। इन अधिकारियों का आधारभूत प्रशिक्षण पूरा हो चुका है। अब इन्हें जिलों में भेजा जा रहा है। डीजीपी ने प्रशिक्षु अधिकारियों से कहा है कि वे व्यवसायिक दक्षता और ईमानदारी के काम करेंगे तो कभी कोई कठिनाई नहीं आएगी। उन्होंने भविष्य की चुनौतियों विशेषकर साइबर क्राइम, संगठित, वित्तीय अपराध और आतंकवाद से प्रभावी ढंग से निपटने की कुशल रणनीति बनाना व लागू करना, सांप्रदायिक एवं भूमि विवादों पर तत्काल कार्रवाई करना, अपराधों का त्वरित व सही पंजीकरण करने के बारे में भी बताया। (हिफी न्यूज)

epmty
epmty
Top