जिले में संक्रमितों का आंकड़ा हजार पार

प्रयागराज। दो मौतों और 55 नए कोरोना वायरस के पॉजिटिव केसों के साथ ही प्रयागराज में देर रात तक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा हजार पार कर गया है। पहला केस पांच अप्रैल को रिकार्ड हुआ था। वहीं 106वें दिन यह संख्या 1019 हो गई है। इनमें 38 मौतें भी शामिल हैं। जबकि स्वस्थ हानेे वालों की संख्या 582 है। वहीं एक्टिव केस रात तक 397 रही।
पांच अप्रैल को जनपद में जो पहला कोरोना संक्रमित मरीज मिला था वह इंडोनेशियाई जमाती थी। इसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही गई। सोमवार को लेवल थ्री स्वरूपरानी नेहरू कोविरू अस्पताल में भर्ती दो और कोरोना वायरस के मरीजों की मौत हो गई। वहीं 15 मरीजों को स्वस्थ होने पर कोटवा, बेली व एसआरएन अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। साथ ही अलग-अलग स्थानों से 1102 संभावित मरीजों के सैंपल लेकर आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए मेडिकल कॉलेज के माइक्रो बायलॉजी लैब भेजे गए। कोरोना वायरस से संक्रमित ऐसे मरीज जिनमें कोई लक्षण नहीं हैं, उन्हें दस दिन बाद बिना जांच के ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। इसके बाद उन्हें सप्ताह भर तक होम क्वारंटाइन में रहना होगा। प्रदेश सरकार से इसकी गाइड लाइन आने के बाद लेवल-टू के कोविड अस्पताल बेली से मरीजों को डिस्चार्ज किया जा रहा है।
अभी तक कोरोना के जो मरीज कोविड अस्पतालों में भर्ती होते थे उन्हें अस्पताल से जाने की अनुमति तब तक नहीं दी जाती थी जब तक उनकी रिपोर्ट निगेटिव नहीं आ जाती थी। लूकरगंज के दिवंगत इंजीनियर की पत्नी को 20 दिन से ज्यादा समय तक एसआरएन में रहना पड़ा था। उनकी छठवीं रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था। अब मरीजों की संख्या बढ़ी तो प्रदेश सरकार ने गाइडलाइन बदल दी है। अब भर्ती के दस दिन बाद जिनमें लक्षण नहीं है, उनको डिस्चार्ज किया जा रहा है। वैसे जो मरीज बिना निगेटिव रिपोर्ट के डिस्चार्ज किए जाएंगे, वह औरों के लिख खतरा बन सकते हैं। कोविड-19 के नोडल डॉ. ऋषि सहाय का कहना है अब नए आदेश के तहत जिन कोरोना मरीजों में आखिरी के तीन दिनों में कोई लक्षण नहीं होगा उसे बिना जांच कराए ही अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
कोरोना काल में ड्यूटी करने वाले डॉक्टरों के लिए रोटरी क्लब डिस्ट्रिक-3120 की ओर से 180 पीपीई किट प्रदान की गई। क्लब के असिस्टेंट गवर्नर अमिताभ सोनी के नेतृत्व में सदस्यों ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसपी सिंह को यह किट सौंपा। इस मौके पर एसआरएन के नोडल डॉ. सुजीत कुमार वर्मा, क्लब के अध्यक्ष डॉ. मनीषी बंसल, डॉ. अस्तित्व, नितिन चोपड़ा, मनीष गर्ग, स्तुति अग्रवाल समेत अन्य रहे।
(हिफी न्यूज)