राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेजों में बढ़ेंगी पीजी की सीटें

लखनऊ। प्रदेश के दो राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेजों में पोस्ट ग्रेजुएशन की सीटें बढ़ेंगी। शासन ने इसके लिए सचिव आयुष मंत्रालय को पत्र लिखा है। इसमें राजकीय तकमील उतिब कॉलेज लखनऊ में दो विषयों में सात-सात सीटें और राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज प्रयागराज में दो विषयों में 18 सीटें बढ़ाने का अनुरोध किया गया है।
अपर मुख्य सचिव आयुष प्रशांत त्रिवेदी की ओर से भेजे गए पत्र में राजकीय तकमील उतिब कॉलेज में तशरीहुल बदन विभाग (एनॉटमी) और तहफ्फुजी व समाजी (प्रिवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन) विभाग के पीजी पाठ्यक्रम में प्रवेश क्षमता को दो-दो सीटों से बढ़ाकर नौ-नौ सीटें करने का अनुरोध किया है।
राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज प्रयागराज में एन उज्र अनफ हलक व असनान (आई एंड ईएनटी) विभाग में पीजी की सीट को दो से बढ़ाकर 10 करने, इलाज विद तदबीर विभाग (रेजिमिलन थेरेपी) में पीजी की सीटें दो से बढ़ाकर 12 करने का अनुरोध किया है। निदेशक यूनानी डॉ. सिकंदर हयात सिद्दीकी ने बताया कि पोस्ट ग्रेजुएट की सीटें बढ़ने से प्रदेश के डॉक्टरों को पीजी करने के लिए दूसरे राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा।
(हिफी न्यूज)