दरोगा की कार से टक्कर, हादसे में एक दिन के नवजात की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

दरोगा की कार से टक्कर, हादसे में एक दिन के नवजात की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में तेजगढ़ी चौराहे पर दरोगा की कार की टक्कर से एक दिन के नवजात की मौत हो गई। परिजनों के हंगामा करने पर आरोपी दरोगा मौके से भाग निकला। मौके पर मेडिकल पुलिस पहुंची। लेकिन मामला दरोगा से जुड़े होने पर कोई कार्रवाई नहीं की।

थानाध्यक्ष मेडिकल कुलबीर सिंह के अनुसार डासना मसूरी गाजियाबाद निवासी चांद मोहम्मद की पत्नी ने शुक्रवार को गाजियाबाद में बच्चे को जन्म दिया था। नवजात की तबीयत खराब होने पर चांद मोहम्मद और परिजन उसे मेरठ में गढ़ रोड स्थित अस्पताल में भर्ती कराने के लिए स्विफ्ट कार से ला रहे थे। तेजगढ़ी चौराहे पर चांद मोहम्मद की कार में सामने से आ रही क्रेटा कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्विफ्ट कार में मौजूद नवजात की मौके पर ही मौत हो गई।

इस दौरान चांद मोहम्मद व उनके परिवार वालों ने क्रेटा गाड़ी को पकड़ लिया। क्रेटा गाड़ी में सवार व्यक्ति ने खुद को पुलिस में दरोगा और हापुड़ में एसओजी टीम में तैनात होना बताया। पीड़ित परिजनों के अनुसार दरोगा ने अपना नाम राजीव बालियान बताया। परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। वहीं मौके पर पहुंची मेडिकल की तेजगढ़ी चौकी पुलिस ने नवजात को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दरोगा से मामला जुड़ा होने पर पुलिस इस मामले में लीपापोती में जुटी है। परिवार का आरोप है कि पुलिस समझौते का दबाव बना रही है। रिपोर्ट दर्ज करना तो दूर, पुलिस मासूम की मौत हादसे में होना बताकर जबरन लिखवाना चाहती है कि हमें कोई कार्रवाई नहीं करानी है।

पीड़ित परिवार ने बताया कि दरोगा ने घटना होने पर रौब जमाने का प्रयास किया। जैसे ही उसे पता चला कि नवजात की मौत हो गई है तो दरोगा ने आईकार्ड दिखाने के साथ ही नाम और पोस्टिंग के बारे में बताया और भाग निकला। परिवार वाले चिल्लाते रहे। लेकिन उनकी किसी ने एक नहीं सुनी। मौके पर पहुंची मेडिकल थाना पुलिस ने भी कार्रवाई करने से हाथ खींच लिए।

epmty
epmty
Top