मॉल, रेस्टोरेंट और होटल खोले तो सरकारी अस्पतालों में ओपीडी क्यों नहींः अनुराग भदौरिया

मॉल, रेस्टोरेंट और होटल खोले तो सरकारी अस्पतालों में ओपीडी क्यों नहींः अनुराग भदौरिया

लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने अस्पतालों में इलाज नहीं मिलने से मरीजों की मौत पर सरकार को घेरा है। सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि सरकार जहाज, मॉल, होटल व रेस्टोरेंट खोल सकती है तो जनरल ओपीडी क्यों नहीं। सरकारी अस्पतालों में ओपीडी बंद रहने से सामान्य मरीज निजी अस्पतालों में लुट रहे हैं।

भदौरिया ने कहा, हार्ट, किडनी, लिवर व अन्य बीमारियों का इलाज नहीं होने से मरीजों की लगातार मौतें हो रही हैं। कोरोना संक्रमण का खतरा भी उन्हीं को ज्यादा रहता है जो पहले से बीमार है। इसलिए उनका इलाज जरूरी है। उन्होंने कहा कि गरीब आदमी निजी अस्पतालों में इलाज नहीं करा सकते। जैसे सैनिटाइज करके माल व होटल में लोग जाएंगे, वैसी ही जनरल ओपीडी में भी हो सकता है।

उन्होंने मांग की है कि सरकार को निजी अस्पतालों की कैपिंग कर देनी चाहिए कि एक दिन में इससे ज्यादा चार्ज नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की व्यवस्था चरमराई हुई है। मुख्यमंत्री की टीम-11 फेल हो चुकी है। उसके पास जनता की बदहाली दूर करने की कोई योजना नहीं है।

(हिफी न्यूज)

epmty
epmty
Top