निराश्रितों का सहारा है योगी आदित्यनाथ की सरकार

निराश्रितों का सहारा है योगी आदित्यनाथ की सरकार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि संक्रमण से सुरक्षा संबंधी प्रोटोकाॅल का पूरी तरह पालन कराते हुए यूपीएसआरटीसीएचक्यू की बसों का संचालन कराया जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि कामगारों व श्रमिकों को रोजगार देने के सम्बन्ध में स्थापित किए जाने वाले आयोग का शीघ्र गठन किया जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि यूपी(UP) सरकार ने निराश्रितों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए ₹1000, बीमार होने की दशा में उपचार के लिए ₹2000 तथा किसी निराश्रित व्यक्ति की मृत्यु होने पर अन्तिम संस्कार के लिए उसके परिवार को ₹5,000 देने की व्यवस्था की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि निराश्रितों का सहारा सरकार है। उन्होंने सभी जरूरतमंदों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रदेश में कोई भूखा न रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि 01 जून से खाद्यान्न वितरण अभियान पुनः प्रारंभ हो गया है। उन्होंने निर्देश दिए कि गोदाम से लेकर राशन की दुकान तक सभी व्यवस्थाएं सुचारु ढंग से सम्पन्न की जाएं। जिलाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि गोदाम तथा राशन की दुकान पर प्रशासन का अधिकारी हो। उन्होंने कहा है कि गेहूं क्रय केंद्रों को पूरी तरह सक्रिय रखते हुए किसानों से गेहूं खरीदने का कार्य तेजी से किया जाए।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पल्स ऑक्सीमीटर संचालित करने वाले कर्मी को यह जानकारी होना आवश्यक है कि ऑक्सीजन की कितनी रेंज पाए जाने पर प्रभावित व्यक्ति को ऑक्सीजन देने की आवश्यकता है। इंफ्रारेड थर्मामीटर तथा पल्स ऑक्सीमीटर संचालित करने वाले कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के सभी रेलवे स्टेशनों पर सम्बन्धित जिलाधिकारी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यात्रियों की नियमित तौर पर स्क्रीनिंग की जाए। मेडिकल स्क्रीनिंग की सफलता के लिए यह आवश्यक है कि रेलवे स्टेशन पर इंफ्रारेड थर्मामीटर के द्वारा जांच करने वाले कार्मिकों को यह जानकारी होनी चाहिए कि कितना टेम्प्रेचर नाॅर्मल और कितना टेम्प्रेचर होने पर बुखार होता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए कि निगरानी समितियां ग्रामीण इलाकों में राजस्व सम्बन्धी विवादों को रोकने में भी उपयोगी भूमिका निभा सकती हैं। डीजीपीयूपी द्वारा ग्राम प्रहरियों को और सक्रिय किया जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शहरी और ग्रामीण इलाकों में निगरानी समितियों के सक्रिय रहने से संक्रमण को रोकने में सहायता मिल रही है। उन्होंने प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास तथा प्रमुख सचिव नगर विकास को निगरानी समितियों के कार्यों की नियमित माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं।

पुलिस, पीएसी, फायर सर्विस तथा रेलवे पुलिस के कर्मियों को संक्रमण से बचाने के लिए सभी सुरक्षात्मक उपाय किए जाएं। चिकित्साकर्मियों को मेडिकल इंफेक्शन से बचाने के उद्देश्य से उनका प्रशिक्षण कार्य निरन्तर संचालित किया जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को निर्देशित किया है कि वे जनपदों में कार्यरत स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारियों से नियमित फीडबैक प्राप्त करते हुए कार्यों की समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाओं को सुचारु रूप से संचालित किया जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चीफ सेक्रेटरी यूपी द्वारा अवगत कराया गया है कि चिकित्सा सहित विभिन्न व्यवस्थाओं के बेहतर प्रबन्धन के मद्देनजर जिलाधिकारियों तथा मंडलायुक्तों से लगातार संवाद किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपदों में तैनात स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारियों को कोविड तथा नाॅन कोविड अस्पतालों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इन अस्पतालों की समस्त व्यवस्थाओं की सीधी जानकारी प्राप्त करते हुए अपनी तथ्यपरक रिपोर्ट शासन को दें।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य मंत्री से अपर निदेशक तथा संयुक्त निदेशक स्तर के इन अधिकारियों से नियमित संवाद रखते हुए कार्यों की जानकारी प्राप्त करने की अपेक्षा की है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि नियमित रूप से खाद्यान्न की व्यवस्था के लिए राशन कार्ड भी बनाए जाएं। जिलाधिकारियों को सहयोग देने हेतु शासन द्वारा नामित विशेष सचिव स्तर के अधिकारी क्वारंटीन सेंटर तथा कम्युनिटी किचन व्यवस्था का नियमित निरीक्षण करें।

हाई-वे तथा एक्सप्रेस-वे पर पी.आर.वी. 112 के माध्यम से सघन पेट्रोलिंग की जाए। पेट्रोलिंग के दौरान पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से लोगों को कोरोना से बचाव के सम्बन्ध में जागरूक भी किया जाए। सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन सुनिश्चित कराया जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि कन्टेनमेंट जोन में डोर स्टेप डिलीवरी व्यवस्था को सक्रिय रखा जाए। पुलिस द्वारा प्रभावी पेट्रोलिंग करते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भीड़ एकत्र न होने पाए। बाजारों में नियमित फुट पेट्रोलिंग की जाए।

epmty
epmty
Top