लखनऊ कोर्ट में बम धमाका, कई वकील ज़ख्मी
लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कोर्ट में बम धमाका हुआ है। बम धमाका कई वकील ज़ख्मी हो गए हैं ।जानकारी के मुताबिक, कोर्ट परिसर में 3 जिंदा बम मिले हैं।पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
बम धमाके की सूचना मिलते ही भारी तादाद में पुलिस बल कोर्ट परिसर में पहुंचा है, जहां उसे जांच के दौरान तीन देसी बम मिले हैं। कहा जा रहा है कि यह हमला वकील संजीव लोदी पर किया गया है। संजीव लोदी ने आरोप लगाया है कि दूसरे वकील जीतू यादव का इस घटना के पीछे हाथ है।हमले में वकील संजीव लोदी बाल-बाल बच गए हैं। पुलिस इसे दो गुटों के बीच टकराव का मामला कह रही है। वहीं, घायल हुए वकीलों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना की वहस से कोर्ट परिसर में अफरा तफरी मच गई।
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों की खोजबीन के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है। पुलिस तलाश कर रही है कि इस घटना के पीछे कौन लोग हैं। पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।