सिंगल यूज वेस्ट प्लास्टिक के उपयोग से मार्गो के नवीनीकरण/लेपन की अभिनव योजना की हुयी शुरूआत

सिंगल यूज वेस्ट प्लास्टिक के उपयोग से मार्गो के नवीनीकरण/लेपन की अभिनव योजना की हुयी शुरूआत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा सिंगल यूज वेस्ट प्लास्टिक के उपयोग से मार्गों के नवीनीकरणध्लेपन की अभिनव योजना का शुभारम्भ कराया गया है। इसकी शुरूआत गांधी जी की 150 वीं जयन्ती के पुनीत अवसर पर प्रदेश के 9 जिलो मे पायलेट प्रोजेक्ट के रूप मे 02 अक्टूबर 2019 को ,की गयी है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि इस योजना मे आगरा, प्रयागराज, बरेली, गोरखपुर, झाँसी, कानपुर नगर, लखनऊ, मेरठ व वाराणसी के एक-एक मार्ग पहले चरण मे चयनित किये गये हैं।

लोक निर्माण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार वेस्ट प्लास्टिक के उपयोग से नवीनीकृत किये जाने वाले मार्गो की मजबूती मे इजाफा होगा और वेस्ट प्लास्टिक का उपयोग हो सकेगा। इस योजना मे आगरा मे सिरौली नहर पुलिया से बाइखेड़ा होते हुये कटरा गांव तक, प्रयागराज मे बरौत सदरेपुर मार्ग, बरेली मे एन एच -24 से मीरापुर गौतारा पिथूपुरा मार्ग, गोरखपुर मे एन एच-28 का छूटा शहरी भाग(कालेश्वर से जगदीशपुर मार्ग) के बांई तरफ 7 मी0 चैड़ाई में, झाँसी मे भरारी सम्पर्क मार्ग, कानपुर नगर मे रूद्रपुरबैल से शुक्लापुर मार्ग, लखनऊ में बटलर मार्ग किमी0 1.69 से 2.94 तक, मेरठ मे दौराला मसूरी मार्ग( अन्य जिला मार्ग) तथा वाराणसी मे लखनऊ मार्ग पर सातो महुआ से सर सैयद पब्लिक स्कूल होते हुये तिनघरवा तक कुल 9 मार्ग चयनित किये गये हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top