किसी भी महापुरुष की प्रतिमा को खंडित करना हमारी संस्कृति का अपमान है : मुबारक खान

उरई । राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल उत्तर प्रदेश सचिव एवम् बुंदेलखंड प्रभारी मुबारक खान के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ कैंडल मार्च निकालकर गाँधी चबूतरा में पहुंचकर क्षेत्राधिकारी उरई संतोष कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए कालेज परिसर से अराजकता फैलाने बाले लोगो पर कार्यवाही करने और गाँधी जयन्ती से पहले प्रतिमा स्थापित कराने की माँग की ।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए बुंदेलखंड नेता मुबारक खान ने कहा की बड़ी निंदनीय बात है कि कुछ अराजक लोग आए दिन समाज में दुष्ट भावनाएँ फैलाकर हमारी संस्कृति को को खत्म करने के लिए ऐसी तुच्छ कार्यो को अंजाम देते हैं ऐसे लोगो का कोई अस्तित्व नही होता समाज में जो महापुरुषो का सम्मान न करे जिन्होनें हमारे देश को आजाद कराने में अपना योगदान दिया और अन्यायों के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए लगातार काम करते हुए अपनी जान गवा दी ।हम सब उनके सम्मान में सतत नमन् करते हैं हमे महापुरुषो का सम्मान करना चाहिए।
प्रशासन और शासन को भी इस तरह की घटनाओ को लेकर सम्बेदनशील होना चाहिए नही तो शहर को एसे लोग इसी तरह की घटनाओं को अंजाम देते रहेगे ।राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल पार्टी ही नही प्रशासन की सहयोगी भी है जब भी प्रशासन को किसी भी घटना पर पहले जरुरत पड़ी तो साथ दिया है और आगे भी देगे।
इस दौरान पं.वीरेन्द्र सिंह परमार राष्ट्रीय सहित्यकार बुंदेलखंड संरक्षक, मु.सलीम भंडारी जिला अध्यक्ष,मु.जाकिर खान जिला उपाध्यक्ष,मु.शरीफ़ मन्सूरी जिला सलाहकार,गीता यादव जिला अध्यक्षा,सिकन्दर चिश्ती मीडिया प्रभारी,रहीसा बेगम,यास्मीन,फतिमा,कल्लू,अलीम,तालिब,चांद,रफ़ीक मन्सूरी,आदि लगभग एक सैकड़ा लोग मौजूद रहे ।
Next Story
epmty
epmty