चीनी उद्योग में समस्याओं के समाधान के लिए राज्य स्तरीय त्रिपक्षीय समिति गठित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने चीनी उद्योग में कार्यरत कर्मकारों का वेतन पुनरीक्षण एवं अन्य मांगों पर विचार विमर्श करने तथा इनकी समस्याओं के समाधान के लिए श्रम आयुक्त की अध्यक्षता में 17 सदस्यों की एक राज्य स्तरीय त्रिपक्षीय समिति का गठन किया है।
यह जानकारी प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन सुरेश चन्द्रा ने देते हुए बताया कि यह समिति राज्य के अन्य उद्योगों की तुलना में चीनी उद्योग के कर्मकारों के वेतन ढांचे एवं अन्य परिलब्धियों के साथ अन्य राज्यों की चीनी मिलों के कर्मकारों की तुलना में प्रदेश की चीनी मिलों के कर्मकारों की मजदूरी ढांचे एवं अन्य परिलब्धियों का तुलनात्मक अध्ययन करेगी। साथ ही समस्त उत्पादन में कर्मकारों से सम्बन्धित निवेश के अनुपात का भी अध्ययन करेगी। यह समिति उत्तर प्रदेश राज्य की चीनी मिल कर्मकरो के वेतन ढांचे एवं अन्य परिलब्धियों सहित इनके शिक्षा, स्वास्थ्य एवं आवास जैसी अन्य सुविधाओं के संबध में अपनी संस्तुति व सुझाव सरकार को देगी।
उन्होंने बताया कि यह समिति अपने समक्ष संदर्भित किये गये विषयों की जांच करेगी और प्रत्येक छः माह में अपनी अनुशंसा राज्य सरकार को प्रस्तुत करेगी। समिति की बैठक अध्यक्ष की अनुमति से बुलाई जायेगी और सदन्र्भित विषयों के सन्बन्ध में समिति सर्वसम्मति से संस्तुति देगी। समिति के समक्ष प्रस्तुत किसी विषय पर सर्वसम्मति से निर्णय न होने पर इसे शासन को संदर्भित किया जायेगा। इस समिति का मुख्यालय कानपुर में होगा।
प्रमुख सचिव सुरेश चन्द्रा ने बताया कि इस समिति के सदस्यों में अपर व उप श्रमायुक्त (औद्यागिक संबंध) सदस्य के साथ 06 सदस्य सेवायोजक प्रतिनिधियों से तथा 10 सदस्य श्रमिक प्रतिनिधियों से होंगे। सेवायोजक प्रतिनिधियों में से यू0पी0 शुगर मिल्स एसोसिएशन के महासचिव दीपक गुप्ता, त्रिवेणी इंजीनियरिंग एण्ड इण्डस्ट्रीज लि0 के जनरल मैनेजर संजीव अस्थाना, बलरामपुर चीनी मिल लि0 के सी0जी0एम0 अजय दूबे, बिरला शुगल मिल के ई0डी0 डी0के0 शर्मा, के0एम0 शुगर मिल्स के जनरल मैनेजर विवेकानन्द मिश्रा व सिम्भौली शुगर्स लि0 के कोर्प0एच0आर0 हेड राजीव भटनागर को समिति का सदस्य बनाया गया है।
इसी प्रकार श्रमिक प्रतिनिधियों में से हिन्द मजदूर सभा एवं उ0प्र0 चीनी मिल संघर्ष समिति के महामंत्री उमाशंकर मिश्रा, एच0एम0एस0 के प्रतिनिधि गया प्रसाद भूषण, हिण्डालकों प्रगतिशील मजदूर सभा व एटक के अध्यक्ष लल्लन राय, इण्टक व उ0प्र0 एवं इण्डियन नेशनल शुगर मिल्स वर्कर्स फेडरेशन के अध्यक्ष अशोक सिंह, इण्टक के महामंत्री सतीश मेहता, उ0प्र0 प्रगतिशील शुगर मिल मजदूर फेडरेशन तथा नेशनल फ्रन्ट आफ इंडियन ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष रामयश सिंह, उ0प्र0 प्रगतिशील शुगर मिल मजदूर फेडरेशन के महामंत्री मो0 असरार अहमद, उ0प्र0 चीनी मिल मजदूर संघ के व बी0एम0एस0 के प्रतिनिधि राम निवास सिंह, बी0एम0एस0 के प्रतिनिधि पुष्पेन्द्र दत्त शर्मा एवं सीटू के महामंत्री प्रेमनाथ राय को सदस्य नामित किया गया है।