जिस देश का युवा शिक्षित होता है वह देश प्रगति की तरफ चल पड़ता है : सुनील कुमार त्यागी
मेरठ । विधान परिषद सदस्य (स्नातक) के प्रत्याशी व जीत के प्रबल दावेदार सुनील कुमार त्यागी को चुनाव में गति देने तथा अधिक सक्रियता के साथ घर घर जाकर अधिक से अधिक वोट बनवाने की रणनीति पर काम करने के लिए गाजियाबाद की भव्य मीटिंग के बाद मिल्लत फार्म, मेरठ में मीटिंग हुई।
जिसमें 9 जिलों के चुनिंदा कार्यकर्ताओं समाजसेवियों व अन्य मौजूद लोगों ने अपने अपने विचार रखे तथा सभी ने पूरी तरह से समर्पित भाव से कार्य करते हुए वोट बनवाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर नरेंद्र कुमार कश्यप, हरेंद्र शर्मा , कुलदीप मलिक, पूर्व डीएसपी जे के तोमर, अनेकों शिक्षण संस्थानों के एम डी मोहम्मद जावेद, मोo फारूक, मोमिन खान, पूर्व वरिष्ठ अधिकारी हरेंद्र पवार, डॉo अरुण त्यागी, नरेंद्र त्यागी श्रद्धापुरी, रितेश त्यागी सिहानी, आदेश त्यागी गेझा आदि ने अपने विचार व सुझाव रखें।
विधान परिषद सदस्य (स्नातक) के प्रत्याशी व जीत के प्रबल दावेदार सुनील कुमार त्यागी का पुलिस की नौकरी में रहते हुए समाज सेवा करने तथा लोगों के दुख दर्द में शामिल होने का परिणाम है कि आज सभी धर्मों व जातियों के लोग मौजूद रहे तथा सभी ने अपना पूरा समर्थन दिया।
विधान परिषद सदस्य (स्नातक) के प्रत्याशी व जीत के प्रबल दावेदार सुनील कुमार त्यागी ने सहारनपुर से लेकर बुलंदशहर तक आए हुए सम्मानित विभिन्न धर्मों व बिरादरी के समर्थक व परिवार के लोगों का स्वागत किया।
विधान परिषद सदस्य (स्नातक) के प्रत्याशी व जीत के प्रबल दावेदार सुनील कुमार त्यागी ने कहा कि जिस देश व प्रदेश का युवा शिक्षित होता है वह देश प्रदेश प्रगति की तरफ चल पड़ता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह निर्वाचित होने के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शिक्षा का स्तर सुधारने के साथ युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कार्य करेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता गंगा शरण त्यागी ने की तथा राम किशोर त्यागी सिहानी व डॉ नीरज त्यागी ने सुंदर मंच संचालन किया।
जिस व्यक्ति को उनके अच्छे कार्यों के लिए सभी धर्मों व जाति के लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है, उसके लिए हमारा भी दायित्व है कि हम सब को भी घर से निकल कर अधिक से अधिक बोट बनवाने का कार्य करना चाहिए। जिससे एक अच्छे व्यक्तित्व की भारी बहुमत से जीत सुनिश्चित हो सके।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के निवासी एवं 2016 तक के स्नातक वोट बनवाने के लिए उनसे निसंकोच संपर्क करें, जिससे वह आपकी बोट बनवा सकें तथा आपका बहुमूल्य वोट उनकी जीत में शामिल हो सके।
इस अवसर पर नोएडा सदस्यता अभियान के प्रमुख विजेंद्र त्यागी वरिष्ठ पत्रकार, युवा सदस्य राहुल त्यागी सुल्तानपुर, नवीन त्यागी रोहाना, सत्यदेव त्यागी संपादक त्यागी कल्याण पत्रिका, समाजसेवी अमरपाल त्यागी वैरा, डॉo विपिन त्यागी मेरठ, मांगेराम त्यागी घलोली, कपिल त्यागी किसौला पुलिस अधिकारी, एडवोकेट विनीत त्यागी किसौला, कुलदीप त्यागी मोदीनगर, संदीप त्यागी शाहपुर पत्रकार आदि मीटिंग में मौजूद थे ।
इनके अलावा अनेकों शैक्षणिक, सामाजिक, जातिय व राजनीतिक संस्थाओ के अलावा सर्व समाज महासंघ, राष्ट्रीय त्यागी ब्राह्मण समाज, त्यागी युवा महासंघ, त्यागी युवा संघ, त्यागी समाज नोएडा, दिल्ली, ग़ाज़ियाबाद, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, हापुड़ आदि के पदाधिकारी मौजूद रहे।
Next Story
epmty
epmty