राज्यमंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने किया स्टाम्प एवं निबंधन कार्यालय का औचक निरीक्षण

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल ने आज पूर्वान्हन 10 बजे स्टाम्प एवं निबन्धन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी कार्मिक उपस्थित पाये गये तथा उपनिबन्धक के अनुपस्थित पाये जाने पर पर उनसे स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि भविष्य में सभी कर्मी कार्यालय में समय से उपस्थित होना सुनिश्चित करे तथा विलम्ब से आने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल ने कार्यालय में साफ सफाई को बेहतर बनाने तथा पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश सबंधित अधिकारियों को दिये। राज्य मंत्री ने कार्यालय में उपस्थित लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और कहा कि रजिस्ट्री कराने आने वाले क्रेता विक्रेताओं के साथ बेहतर व्यवहार किया जाये तथा उनके बैठने आदि की समुचित व्यवस्था भी की जाये। इसके साथ ही बुजुर्गों और दिव्यांगों की सुविधा के लिए लिफ्ट लगवाये जाने की कार्यवाही भी सुनिश्चित करने के उन्होंने निर्देश दिए।
राज्य मंत्री ने कहा कि सरकार उपनिबंधक कार्यालयों को पासपोर्ट कार्यालय की तर्ज पर बनाने की कार्यवाही कर रही है और इसके लिए शीघ्र ही कदम उठाये जायेंगे। ताकि रजिस्ट्री कराने आने वाले क्रेता विक्रेताओं को और बेहतर सुविधा मिल सकें। निरीक्षण के दौरान अपर महानिरीक्षक निबंधन कृष्ण कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।