बुनिमो की चेतावनीः बुंदेलखंड राज्य नहीं बना तो सांसद और विधायक के घर पर फेंकेगे मैला

बुनिमो की चेतावनीः बुंदेलखंड राज्य नहीं बना तो सांसद और विधायक के घर पर फेंकेगे मैला

झांसी। लंबे समय से बुंदेलखंड राज्य की मांग पर अड़े बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा यानी बुनिमो के सदस्यों ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर साफ किया है कि सरकार यदि जल्द ही बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाने की मांग को पूरा करने की कवायद शुरू नहीं करती है तो सांसद और विधायक के घर पर गंदगी और मैला फेंका जायेगा।


बुनिमो के अध्यक्ष भानु सहाय के नेतृत्व में काफी संख्या में कार्यकर्ता और इस मांग के समर्थक अन्य दलों के लोग जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और जहां एकजुट होकर उन्होंने केन्द्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद देश के प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा।



भानु सहाय ने कहा कि मोदी सरकार को पुनः सत्ता में आए हुए तीन माह से अधिक समय बीतने जा रहे हैं, लेकिन अभी तक बुन्देलखंड राज्य की मांग को पूरा करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है। जिस कारण एक बार फिर बुन्देलखंड राज्य की मांग को लेकर लड़ाई शुरु हो गई है। राज्य समर्थकों ने राज्य निर्माण की मांग करते हुए कहा अब नए तरीके से लड़ाई लड़ी जायेगी।

Next Story
epmty
epmty
Top