पर्यटन मंत्री ने भारतेन्दु नाट्य अकादमी का निरीक्षण किया

पर्यटन मंत्री ने भारतेन्दु नाट्य अकादमी का निरीक्षण किया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पर्यटन, धमार्थ कार्य, संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा0 नीलकंठ तिवारी ने आज दोपहर को भारतेन्दु नाट्य अकादमी, गोमती नगर लखनऊ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात् पर्यटन मंत्री ने अगामी 09 सितम्बर, 2019 को भारतेन्दु जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के संबंध में अकादमी के पदाधिकारियों से चर्चा की और समुचित सुझाव एवं निर्देश दिये।

इसके पश्चात् उन्होंने अकादमी के छात्रों द्वारा किये जा रहे कक्षा अभ्यास प्रस्तुति ''कथकली'' के प्रसोभ कलामण्डलम् का अवलोकन किया। उन्होंने भारतेन्दु नाट्य अकादमी के छात्रों तथा अतिथि प्रशिक्षक प्रसोभ की प्रशंसा की।

इस अवसर पर भारतेन्दु नाट्य अकादमी के अध्यक्ष रविशंकर खरे एवं कार्य वाहक निदेशक रमेश चन्द्र गुप्ता आदि से अकादमी से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने 09 सितम्बर को आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को भव्य रूप देने तथा इसे यादगार बनाने के निर्देश दिये।

Next Story
epmty
epmty
Top