राज्य पशुचिकित्सा परिषद के सदस्यों के निर्वाचन हेतु मतदाताओं को आवश्यक सूचना

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य पशुचिकित्सा परिषद पशुपालन विभाग लखनऊ द्वारा उ0प्र0 राज्य पशुचिकित्सा परिषद का चतुर्थ गठन निकट भविष्य में किया जाना है।
इसलिए प्रदेश के निवासी समस्त पशुचिकित्साविद/पशुचिकित्सा व्यवसायी, जिनका परिषद में पंजीकरण अथवा जिनके पंजीकरण का नवीनीकरण अभी तक न हुआ हो, वह अपना पंजीकरण तथा नवीनीकरण 30 नवम्बर, 2019 तक अवश्य करा लें। जिनका पंजीकरण तथा नवीनीकरण 30 नवम्बर 2019 तक वैध नहीं होगा, वह परिषद के सदस्यों के निर्वाचन हेतु विधिमान्य मतदाता नहीं माने जाएंगे।
यह जानकारी रजिस्ट्रार उ0प्र0 पशुचिकित्सा परिषद, लखनऊ डा0 हरदेव सिंह यादव ने दी।
Next Story
epmty
epmty