निहित भूमि पर अवैध कब्जे की जांच हेतु उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने जनपद सोनभद्र व मिर्जापुर के समस्त पंजीकृत कृषि सहकारी समितियों में निहित भूमि एवं वन विभाग की जमीनों पर अवैध कब्जों की शासन स्तर पर एक उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन किया है।
यह जानकारी विेशेष सचिव राजस्व उच्च स्तरीय जांच समिति जनपद सोनभद्र व मिर्जापुर श्री महेंद्र सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इस जांच समिति का गठन 07 अगस्त, 2019 को किया गया है। जनपद मिर्जापुर में स्थित 26 सहकारी समितियां हैं तथा सोनभद्र में 13 समितियां है।
सदस्य एवं विशेष सचिव राजस्व महेंद्र सिंह ने इन कृषि सहकारी समितियों को निर्देश दिया हैं कि अपना लिखित, मौखिक पक्ष अथवा अभिलेखीय साक्ष्य जांच समिति को कार्यालय कक्ष सं0-206 शास्त्री भवन (एनेक्सी) निकट राजभवन, लखनऊ को प्रस्तुत कर सकते है।
निर्देशों में यह भी कहा गया है कि जनपद सोनभद्र में पंजीकृत कृषि सहकारी समितियां 13 सितम्बर, 2019 को प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे तक तथा जनपद मिर्जापुर में पंजीकृत सहकारी समितियां 16 सितम्बर, 2019 को प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे तक अपना लिखित/मौखिक पक्ष या अभिलेखीय साक्ष्य प्रस्तुत कर सकते है।
जनपद मीरजापुर में स्थित सहकारी समितियां गंगापुर कृषि सह0समि0लि0, गंगापुर छानबे, पचोखरा खुर्द कृषि सह0समि0लि0, पचोखरा खुर्द, मड़ियान, बसही कृषि सह0समि0लि0, बसही, मड़िहान, गोपलपुर कृषि सह0समि0लि0, गोपलपुर, मड़िहान, धनावल कृषि सह0समि0लि0, धनावल, मड़िहान, ढेबरा कृषि सह0समि0लि0, ढेबरा, जमालपुर, घरवाह कृषि सह0समि0लि0, घरवाह जमालपुर, ददरा कृषि सह0समि0लि0, ददरा राजगढ़, चेरूईराम कृषि सह0समि0लि0, चेरूईराम, सीटी, विजयपुर कृषि सह0समि0लि0, विजयपुर, छानबे, मडिहान कृषि सह0समि0लि0, मडिहान मीरजापुर, घोरावल, पटेहराकला कृषि सह0समि0लि0, पटेहराकला, मीरजापुर, अमोई कृषि सह0समि0लि0, अमोई मड़िहान, खन्तरा कृषि सह0समि0लि0, खन्तरा मड़िहान, सुगापाख कृषि सह0समि0लि0, सुगापाख मड़िहान, बेदौली कृषि सह0समि0लि0, बेदौली मड़िहान, सरसवां कृषि सह0समि0लि0, सरसवां मड़िहान, देवारी उत्तर कृषि सह0समि0लि0, देवरी मड़िहान, ददरी खुर्द कृषि सह0समि0लि0, ददरी मड़िहान, सेमरी मगरदहा कृषि सह0समि0लि0, सेमरी लालगंज, विनोवापुरी मेवड़ी सेमरी मगरदहा कृषि सह0समि0लि0, मेवड़ी लालगंज, सहिरा रानीबारी समरी मगरदहा कृषि सह0समि0लि0, रानीबारी लालगंज, हलिया कृषि सह0समि0लि0, हलिया, बड़ोही कृषि सह0समि0लि0,, बड़ोही हलिया मीरजापुर, कशेरूआ कृषि सह0समि0लि0, कशेरूआ, मड़िहान, शेरूआ कृषि सह0समि0लि0, शेरूआ, मड़िहान है।
जनपद सोनभद्र में स्थित सहकारी समितियां आदर्श सहकारी कृषि समिति लि0, ग्राम उभ, घोरावल, सर्वोदय कृषि सहाकारी समिति लि0, पत्थर ताल, ग्रा0 सिरसाई घोरावल, ग्राम कल्याण सहकारी कृषि समिति लि0, अक्छोर, ग्रा0 अक्छोर, अवध सहकारी खेती समिति लि0 सिरसाई, ग्रा0 मझगांव घोरावल, नवीन सहकारी खेती समिति लि0, ग्रा0 बरौधी, घोरावल राजपूत सहकारी कृषि समिति लि0 ग्रा0 केवटा, घोरावल, सामूहिक सहकारी कृषि समिति लि0, बरौधी ग्रा0 भैसवार घोरावल, संयुक्त सहकारी कृषि समिति लि0 टेढ़ी ग्रा0 टेढ़ी घोरावल, पेढ़ सामूहिक सहकारी कृषि समिति लि0, ग्रा0 पेढ़ घोरावल, भैसवार सहकारी कृषि समिति लि0, ग्रा0 पत्थरताल, घोरावल, संयुक्त सहाकरी कृषि समिति लि0 खरूआव, ग्रा0 अरूआव राबर्ट्गंज, भूतपूर्व सैनिक संयुक्त सहकारी खेती समिति लि0, चोपन, महुआॅव आदर्श सहकारी कृषि समिति लि0, ग्रा0 जामगांव राबर्ट्सगंज शामिल है।