कॉन्ट्रैक्टर ने पीडब्ल्यूडी ऑफिस में खुद को गोली मारकर खुदकुशी की

वाराणसी । उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के कैंट इलाक़े में पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर ऑफिस में बुधवार की दोपहर कॉन्टैक्टर ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली। घटना की जानकारी होने पर एएसपी आनंद कुलकर्णी, डीएम सुरेंद्र सिंह, एसपी सिटी दिनेश सिंह और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पड़ताल की है,जांच में बकाएदारी को लेकर तनाव खुदकुशी की वजह सामने आई है पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक जिला गाज़ीपुर जिला निवासी कॉन्टैक्टर अवधेश पीडब्ल्यूडी में ठेकेदारी करते थे। बुधवार को जब परेशान होकर अवधेश चीफ इंजीनियर के ऑफिस पहुंचे तो पेमेंट करने की बात पर चीफ इंजीनियर ने उन्हें बुरी तरह डांट दिया। उसी वक्त अवधेश ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार कर खुदकुशी कर ली ।
बताया जा रहा है कि मौजूदा में उनके पास प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट डोमरी गांव स्थित हेलीपैड निर्माण व महिला अस्पताल कबीर चौरा में एमसीएच विंग बनाने का ठेका था। काफी टाइम से डिपार्टमेंट पर काफी रकम बकाया थी और डिपार्टमेंट की लापरवाही की वजह से लंबे वक्त से उनका पेमेंट नहीं हो पा रहा था।
कबीरचौरा महिला अस्पताल निर्माण का करीब 20 करोड़ रुपए का ठेका था, जिसमें लगभग 90 फीसद तक काम हो चुका था। 3-4 करोड़ रुपए इस समय बकाया था। ठेकेदार पेमेंट के लिए कई महीनों से चीफ इंजीनियर ऑफिस का चक्कर काट रहा था। मगर चीफ इंजीनियर पेमेंट के लिए टाल मटोल करते रहे। जबकि इसी महीने काम पूरा कर डिपार्टमेंट काे हैंडओवर करना था।बकाया की वजह से कॉन्टैक्टर पर ज्यादा देनदारी हो गई थी मगर डिपार्टमेंट की ओर से पेमेंट नहीं किया जा रहा था।
पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 1999.79 लाख रुपये कार्य का बजट था मगर कुल 1721.32 लाख रुपये भुगतान हो चुका था। इस लिहाज से लगभग तीन करोड़ रुपये का पेमेंट डिपार्टमेंट की ओर से बकाया चल रहा था।
एसएसपी आंनद कुलकर्णी ने बताया कि लाइसेंसी रिवाल्वर से अवधेश श्रीवास्तव ने खुद को गोली मारी है। डिपार्टमेंट बकाए को लेकर जांच की जाएगी। परिवार से भी जानकारी इकट्ठा किया जा रहा है।
Next Story
epmty
epmty